scorecardresearch
 

पिता चिरंजीवी की खातिर प्रोड्यूसर बने राम चरण

राम चरण तमिल फिल्म 'काती' का रीमेक बना रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म में अपने पिता चिरंजीवी को साइन किया है.

Advertisement
X
चिरंजीवी
चिरंजीवी

Advertisement

फिल्म दुनिया में अक्सर देखा गया है कि पिता अपने बच्चों को लॉन्च करने के लिए प्रोड्यूसर बन जाते हैं या प्रोड्यूसर पिता अपने बच्चों को फिल्मी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए करने के लिए अपना काफी पैसा दांव पर लगा देते हैं.

लेकिन एक बेटा ऐसा भी है जिसने प्रोड्यूसर बनने की ठानी तो अपनी पहली फिल्म में अपने पिता को ही कास्ट कर लिया. राम चरण तमिल फिल्म 'काती' का रीमेक बना रहे हैं और उन्होंने इस फिल्म में अपने पिता चिरंजीवी को लिया है. उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम कोनिडेला प्रोडक्शन कंपनी है.

फिल्म की शूटिंग 23 जून को शुरू हुई है. यह सुपरस्टार चिरंजीवी की 150वीं फिल्म है. राम चरण हमेशा से अपने पिता के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते थे और उन्होंने इस तरह पिता के लिए अपने सम्मान और प्यार का इजहार किया. अब देखना यह है कि यह पिता पुत्र की जोड़ी किस तरह का धमाल मचाती है.

Advertisement
Advertisement