scorecardresearch
 

राम चरण ने कहा, बड़े भाई जैसे हैं सलमान खान

'मगाधीरा' और 'येवडु' जैसी हिट फिल्में देने वाले साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगे. 

Advertisement
X

'मगाधीरा' और 'येवडु' जैसी हिट फिल्में देने वाले साउथ के सुपरस्टार राम चरण ने उन कयासों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement

उन्होंने बातचीत में बताया, 'मैं सलमान के साथ कोई फिल्म नहीं कर रहा हूं. लेकिन वह मेरे लिए बड़े भाई जैसे हैं. मेरे पिता के अच्छे दोस्त हैं और मैं जब भी मुंबई जाता हूं तो उनसे बात करनी ही होती है वर्ना वह नाराज हो जाते हैं.' राम चरण गुरुवार को दिल्ली में थे.

कुछ दिन पहले ही उनके जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स ने ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया था और एक ऐप भी लॉन्च कि‍या गया था. इस ऐप के जरिए जिसे भी खून की जरूरत हो वह मदद हासिल कर सकता है. राम चरण कहते हैं, 'जिस तरह आप एक ऐप के सहारे 10-15 मिनट में कैब हासिल कर सकते हैं, उसी तरह ब्लड भी हासिल किया जा सकेगा.'

यह पूछे जाने पर कि स्टार किड होने का क्या कोई फायदा मिलता है तो वह मुस्कराते हुई कहते हैं, 'स्टार किड और सामान्य कलाकार में कोई अंतर नहीं है. दोनों को ही बराबर मेहनत करनी पड़ती है. उनका काम ही है जो दोनों को आगे बढ़ाता है. 'वाकई यह कहना उनका एकदम सही भी है क्योंकि कई स्टार किड आज के समय में बॉक्स ऑफिस पर धूल फांकते नजर आ रहे हैं जबकि 9 फिल्मों के साथ राम साउथ के सुपरस्टार का दर्जा हासिल कर चुके हैं.

Advertisement

चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार पिता एक्टिंग को लेकर क्या सलाह देते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए राम चरण कहते हैं, 'वे हमारे काम में कभी दखल नहीं देते और सबको अपना काम करने देते हैं. हां, मैं जरूर मौका पड़ने पर उनसे यह पूछ लेता हूं कि इस काम को किस तरह किया जा सकता है. वे मानते हैं कि हमें अपनी अलग पर्सेनेलिटी डेवलप करनी है.'

Advertisement
Advertisement