तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण के बर्थडे पर एक्टर राम चरण ने उन्हें थोड़े डिफरेंट अंदाज में विश किया. राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें राम चरण पैरा ग्लाइडिंग करते नजर आ रहे हैं. राम पैराग्लाइडिंग से पहले कहते हैं कि कल्याण ने उन्हें जीवन के हर परिपेक्ष्य में रिस्क लेने के लिए प्रेरित किया है, और उन्हें बर्थडे विश करने का यह सबसे शानदार तरीका है.
कुछ दिनों पहले राम चरण ने अपनी फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का टीजर वीडियो जारी किया था. इसे देख कर पवन भी काफी खुश थे. मालूम हो कि पवन कल्याण राम चरण के चाचा हैं. वह उनके लिए कैंपेन करने के लिए तैयार हैं यदि वह उनके विचार से सहमत हों. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि मैं प्रजा राज्यम पार्टी के लिए कैंपेन करूंगा लेकिन बाबई ने मुझे डांट दिया."
राम चरण ने कहा कि लेकिन अब वह अगले चुनाव के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. यदि उनकी मर्जी हो तो मैं पार्टी के लिए काम करने को तैयार हूं. राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन बोयपति श्रीनु कर रहे हैं और वह मनोरंजन जगत में एक मशहूर नाम हैं.