scorecardresearch
 

पवन कल्याण को मिली खास बर्थडे विश, राम ने किया ये डेयरिंग काम

राम चरण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है. वीडियो में पवन पैराग्लाइडिंग करने से पहले और उसके बाद उन्हें बर्थडे विश करते हैं. राम खुद यह बात कहते हैं कि पवन को बर्थडे विश करने का यही सबसे शानदार तरीका है.

Advertisement
X
राम चरण और पवन कल्याण
राम चरण और पवन कल्याण

Advertisement

तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण के बर्थडे पर एक्टर राम चरण ने उन्हें थोड़े डिफरेंट अंदाज में विश किया. राम चरण की पत्नी उपासना कमिनेनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें राम चरण पैरा ग्लाइडिंग करते नजर आ रहे हैं. राम पैराग्लाइडिंग से पहले कहते हैं कि कल्याण ने उन्हें जीवन के हर परिपेक्ष्य में रिस्क लेने के लिए प्रेरित किया है, और उन्हें बर्थडे विश करने का यह सबसे शानदार तरीका है.

कुछ दिनों पहले राम चरण ने अपनी फिल्म Sye Raa Narasimha Reddy का टीजर वीडियो जारी किया था. इसे देख कर पवन भी काफी खुश थे. मालूम हो कि पवन कल्याण राम चरण के चाचा हैं. वह उनके लिए कैंपेन करने के लिए तैयार हैं यदि वह उनके विचार से सहमत हों. उन्होंने कहा, "मैंने सोचा था कि मैं प्रजा राज्यम पार्टी के लिए कैंपेन करूंगा लेकिन बाबई ने मुझे डांट दिया."

Advertisement

Dearest babai , U’ve always inspired me to do daring things in life & films, this is for u ❤️- did it with some help the first time 😁 - have a great birthday & keep inspiring us. #happybirthdaypspk #hbdpspk #ramcharan

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela) on

राम चरण ने कहा कि लेकिन अब वह अगले चुनाव के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं. यदि उनकी मर्जी हो तो मैं पार्टी के लिए काम करने को तैयार हूं. राम चरण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कियारा आडवाणी के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन बोयपति श्रीनु कर रहे हैं और वह मनोरंजन जगत में एक मशहूर नाम हैं.

Advertisement
Advertisement