scorecardresearch
 

पुलिस के सामने पेश हुए रामगोपाल वर्मा, अश्लीलता दिखाने का आरोप

रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' पिछले महीने आई थी. इसे अश्लील बताते हुए एक महिला संगठन ने रामगोपाल वर्मा पर आरोप लगाए थे. इस मामले में शनिवार को वर्मा हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए. 

Advertisement
X
रामगोपाल वर्मा
रामगोपाल वर्मा

Advertisement

रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ' पिछले महीने आई थी. इसे अश्लील बताते हुए एक महिला संगठन ने रामगोपाल वर्मा पर आरोप लगाए थे. इस मामले में शनिवार को वर्मा हैदराबाद पुलिस के सामने पेश हुए. 

 रामगोपाल वर्मा ने पिछले महीने इंटरनेट पर अमेरिकी पोर्न स्टार मिया मलकोवा की फिल्म गॉड, सेक्स एंड ट्रूथ रिलीज की थी. इसे हैदराबाद के एक महिला संगठन ने अश्लील बताते हुए पुलिस में शिकायत की थी. संगठन ने इसे महिलाओं की शीलता का अपमान करने वाला बताया. इस शिकायत के बाद पुलिस ने उन्हें एक नोटिस जारी किया था, जिसका जवाब देने वे सेंट्रल क्राइम स्टेशन के आधि‍कारियों के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए.

न्यूड मिया माल्कोवा के साथ दिखे रामगोपाल वर्मा, PHOTO वायरल

 25 जनवरी को फिल्म की रिलीज के एक दिन पहले सेक्शन 67 के इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट 2000 के तहत वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने इस आरोप के संबंध में उनसे पूछताछ की. पिछले दिनों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के संगठनों ने इस रामू की फिल्म को बैन करने की मांग की थी. उनका आरोप था कि इसमें अश्लीलता परोसी गई है.

Advertisement

'पैसों से प्यार है, लोगों की चिंता नहीं': पोर्न स्टार मिया मालकोवा

 बता दें कि पिछले दिनों रामगोपाल वर्मा की वे तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वे मिया मलकोवा के साथ नजर आए. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, इन बोल्ड तस्वीरों में मिया और रामगोपाल वर्मा किसी मुद्दे पर गंभीर चर्चा कर रहे थे. फिल्म 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मिया माल्कोवा के ऑफिशियल VIMEO चैनल पर रिलीज हुई. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था. ट्रेलर में सबसे खास बात ये है कि न्यूड नजर आ रहीं मिया का अंदाज बोल्ड से ज्यादा बेहद आकर्षक दिखा.

Advertisement
Advertisement