राम गोपाल वर्मा एक्टर अभिषेक बच्चन को 'अरेस्ट' करा रहे हैं. अरे! चौकिए मत. दरअसल राम गोपाल वर्मा की अगली फिल्म का नाम 'अरेस्ट' है और फिल्म में लीड रोल में अभिषेक बच्चन नजर आएंगे.
बेटी आराध्या को लेकर झगड़े अभिषेक और ऐश्वर्या!
यह एक क्राइम स्टोरी है. फिल्म की कहानी एंकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग 10 अप्रैल से शुरू होगी.
फेसबुक पर नहीं हैं ऐश्वर्या, क्या अभिषेक हैं इसकी वजह?
फिल्म में अभिषेक के ओपोजिट हुमा कुरैशी को लिए जाने की बात की जा रही है. हालांकि हुमा ने अभी तक स्क्रिप्ट पढ़ी नहीं है.
अभिषेक बच्चन ने रेड कारपेट पर ऐश्वर्या राय से किया बुरा बर्ताव, देखें वीडियो
राम गोपाल वर्मा ने अभिषेक के साथ पहली फिल्म 'नाच' की थी. उसके बाद राम गोपाल वर्मा की 'सरकार राज' में भी अभिषेक नजर आए थे. राम गोपाल वर्मा की 'आग' में अभिषेक ने गेस्ट अपियरेंस भी किया था.
फिलहाल 7 अप्रैल को राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' रिलीज होगी.