बड़े दिनों से खबरों और विवाद की दुनिया से दूर रहे फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. वर्मा पर उनकी नई फिल्म के पोस्टर में बच्चे को अश्लील हरकत करते हुए दिखाने का केस दर्ज हुआ है. मामला उनकी दक्षिण भारतीय फिल्म 'सावित्री' का है, जिसके पोस्टर में एक 13 साल के एक बच्चे को अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया है.
मामले में स्टेट कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (SCPCR) ने राम गोपाल वर्मा के खिलाफ बाल अधिकारों के उल्लंघन का केस दर्ज किया है. आयोग ने उन्हें इस बाबत नोटिस भेजकर जवाब भी मांगा है.
कुछ दिनों पहले राम गोपाल वर्मा ने यह कहकर भी विवाद खड़ा कर दिया था कि हर टीनेजर की अपनी 'सावित्री' होती है. वह उसकी टीचर, पड़ोसन या फिर बहन की सहेली हो सकती है. इस बयान पर भी SCPCR ने नाराजगी जताई थी.
गौरतलब है कि बच्चों को अश्लील सीन में शामिल करना IPC की धारा 292 की उप धारा 1 और 2 के तहत अपराध माना गया है. इसके लिए दोषी पाए जाने पर पांच साल या उससे ज्यादा कैद की सजा हो सकती है.