scorecardresearch
 

'अाग' और 'निशब्द' में बिग बी को लेना भूल थी: रामगोपाल वर्मा

'खुद्दार' फिल्म में अमिताभ बच्चन के अभिनय से उनके कायल बने रामगोपाल वर्मा का कहना है कि 'निशब्द' और 'आग' में बिगबी को लेना एक भूल थी.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा
अमिताभ बच्चन और राम गोपाल वर्मा

'खुद्दार' फिल्म में अमिताभ बच्चन के अभिनय से उनके कायल बने रामगोपाल वर्मा का कहना है कि 'निशब्द' और 'आग' में बिगबी को लेना एक भूल थी.

Advertisement

वर्मा ने अपनी किताब 'गन्स एंड थाई' में लिखा है ' अगर कोई यह दलील दे कि उन फिल्मों से अमितजी का कोई लेना देना नहीं, यह जाने बिना कि उन्हें क्या मिला..हां वह मुझमें भरोसा करने के कसूरवार हैं लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाने के वह दोषी नहीं है.'

वर्मा ने कहा कि बच्चन पूरी तरह निर्देशक के नजरिए पर रहते हैं. 'अमिताभ बच्चन के साथ मेरा प्रेम प्रसंग' नामक एक अध्याय में वर्मा ने लिखा है कि अभिनेता के मैकअप मैन ने शूटिंग के पहले दिन ही कह दिया 'निशब्द' नहीं चलेगी और और पीछे पलटकर जब वह देखते हैं तो वह स्वीकार करते हैं कि अपनी तरफ से आकलन में गलती हुई.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement