फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वे पॉलिटिकल मुद्दों पर कुछ ना कुछ साझा करते रहते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजाकिया पोस्ट किया है. राम गोपाल ने गहनों से लदे कुत्ते की एक फनी फोटो शेयर की है. इस फोटो से ज्यादा इसको दिया नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
राम गोपाल वर्मा ने इंस्टाग्राम पर सोने के गहनों से सजे एक कुत्ते की फोटो शेयर की है और उसके ऊपर नाम में लिखा- 'पप्पी लहरी'. उनके इस पोस्ट को देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोग इस पोस्ट के मजे ले रहे हैं. उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
Advertisement
इस पोस्ट से इतर राम गोपाल की बात करें तो वे अपने बेबाक विचारों और बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वे बिना किसी संकोच के अपनी राय पब्लिक प्लेटफॉर्म पर रखते हैं चाहे वो पॉलिटिकल मुद्दा ही क्यों ना हो. इस कारण वे कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ चुके हैं. हालांकि उनके इस नेचर की कई लोग सराहना भी करते हैं.
हाल ही में 5 अप्रैल को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से रात के 9 बजे दीपक, मोमबत्ती या टॉर्च जलाने की अपील की थी तो उन्होंने सिगरेट जलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था. इसी के साथ उन्होंने लिखा था- '9 बजे डिस्क्लैमर: कोरोना चेतावनियों का पालन नहीं करना सरकार द्वारा जारी सिगरेट स्मोकिंग की चेतावनी से कहीं ज्यादा खतरनाक है.'
रंगोली के सपोर्ट में उतरी कंगना रनौत, ट्विटर को बंद करने की कर दी मांग
कुणाल खेमू की बेटी के फैन हुए शाहिद कपूर-ईशान खट्टर, वीडियो देख बोले...
कोरोना को लेकर ऐसे बनाया था लोगों को अप्रैल फूल
कुछ दिन पहले राम गोपाल वर्मा ने लोगों के साथ एक मजाक किया था. उन्होंने पहले अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताया फिर बाद में अप्रैल फूल का हवाला देते हुए लोगों से कहा कि ये एक जोक था. वर्क फ्रंट पर राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म अम्मा राज्यम लो कड़प बिदालु (2019) थी. यह एक तेलुगू फिल्म थी. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट में हिंदी फिल्म गहर हे जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अमित साध और फ्लोरा सैनी होंगे.