राम गोपाल वर्मा विवादों का दूसरा नाम है. ऐसा शायद ही कुछ रामू ने किया है, जिसपर विवाद ना हुआ हो. हाल ही में राम गोपाल वर्मा दोबारा विवादों में फंसे. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म द मैन हू किल्ड गांधी का पोस्टर शेयर किया. इस पोस्टर को देख लोग बिल्कुल खुश नहीं हुए. वजह थी महात्मा गांधी और उनके किलर नाथूराम गोडसे की शक्लों का साथ जुड़ा होना. इसे लेकर ट्विटर पर लोगों ने वर्मा को खूब खरी-खरी सुनाई.
रामू पर भड़का यूजर
अपनी फोटो पर सफाई देते हुए राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'इस फोटो के पीछे आईडिया ये है कि गांधी को मारना गोडसे के लिए खुद को मारने जैसा था.' लेकिन बात यहीं पर नहीं रुकी. एक यूजर ने लंबी पोस्ट में राम गोपाल वर्मा को कई बातें कही. उसने इस फोटो को लेकर कई सवाल उठाए और रामू से जवाब की मांग की.
The idea behind this image of the amalgamation is like Godse killing himself by killing Gandhi pic.twitter.com/zW69N4q6aR
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 10, 2020
ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, 'इस फोटो को बनाने का कारण आपको फिल्म देखकर ही समझ आएगा. मुझे आर्टिस्ट के तौर पर अपनी सोच को सबके सामने रखने की आजादी है. ये सही बात नहीं है कि आप बिना कुछ जाने बुरा मान जाएं. चिल करो.'
The intention of the morph will be understood in the final film and i am within my rights to exercise my artistic vision like u are in offending God believers..Its not right on ur part to jump the gun even before u see final product.I suggest u take a chill pill and have a beer. pic.twitter.com/yuOp9v3vaJ
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 11, 2020
Freedom of speech and expression is intended to be protected from those who get offended ..if nobody gets offended you won’t need it.
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) June 11, 2020
कार्तिक आर्यन की मां-बहन ने उनका उड़ाया मजाक, हंसी नहीं रोक पाए वरुण धवन
दीपिका चिखलिया ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, फैंस को दिया ये टास्क
बता दें कि राम गोपाल वर्मा विवादों के साथ-साथ अपनी फिल्मों के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने रंगीला, सत्या, भूत, सरकार, आग, फूंक समेत कई बढ़िया फिल्में बनाई हैं. इस समय उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वे काम कर रहे हैं.