रामगोपाल वर्मा की फिल्म Lakshmi’s NTR शुरुआत से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के कंटेंट पर विवाद गरमाया हुआ है. रामगोपाल वर्मा की लक्ष्मी NTR को 29 मार्च को दुनियाभर में रिलीज किया जाना था. लेकिन विवादों की वजह से मूवी पर संकट मंडराया हुआ है. लक्ष्मी एनटीआर को आंध्र प्रदेश में रिलीज नहीं किया गया है. 3 अप्रैल तक फिल्म की आंध्र प्रदेश में रिलीज पर रोक है.
कोर्ट ने लक्ष्मी एनटीआर की रिलीज से एक दिन पहले आदेश जारी करते हुए इसकी आंध्र प्रदेश में रिलीज रोकी है. कहा जा रहा है कि कोर्ट ने 3 अप्रैल तक दो अज्ञात लोगों द्वारा दायर याचिकाओं की सुनवाई स्थगित कर दी है. खबरों के मुताबिक याचिकाकर्ता लोकसभा चुनाव खत्म होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक चाहते थे. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से शुरू होंगे.
वहीं Lakshmi’s NTR के प्रोड्यूसर का कहना है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट दे दिया है. तेलंगाना हाईकोर्ट फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर चुका है. बता दें, Lakshmi’s NTR में एक्टर-राजनेता एनटी रामाराव की जिंदगी में उनकी दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती की एंट्री के बाद का सफर दिखाया गया है. मूवी को तेलंगाना में रिलीज किया जा चुका है. वहां के दर्शकों ने रामगोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी मूवी को मिले-जुले रिव्यू दिए हैं.
Really NTR from heaven blessing #RGV s #LakshmisNTR ..............👍
He(ntr) wants to punish the backstabber
👏👍🙏
— $@ND££P (@msandeep235) March 29, 2019
My friends told me they just watched #LakshmisNTR and one of them just got headache with those odd camera angles & ear piercing background score.. #review @RGVzoomin #stayaway #savemoney
— badrinath (@badrinath5) March 29, 2019
Showtime #LakshmisNTR pic.twitter.com/GBaihrb1Uk
— Creative Differences😣😣 (@McDowlMurthy) March 29, 2019
Nowadays Any movie can easily to reach anyone and that too #LakshmisNTR will be reached in each house of AP..
Everyone has a smartphone and Internet connection 😊😊😊
— RaghuVaran (@rvarans) March 29, 2019
#LakshmisNTR - There is a tiny piece of meat at the end but u ll have to endure a large dry bone to get to it. Definitely will not watch a RGV film again without checking out reviews! Niku oka 🙏🏼 The only bright spot is the guy who acted as CBN!
— Varun Kilaru (@varunkilaru) March 29, 2019
#LakshmisNTR is a tale of Wretched human motives & a story of the greatest Man that has ever walked this place. Powerful performances, incredible direction. The ending leaves u dazed and shocked!
— Deepak (@deepuzoomout) March 28, 2019
ट्विटर पर लोगों ने Lakshmi’s NTR को घटिया मूवी तक घोषित कर दिया है. बता दें, फिल्म के ट्रेलर पर खूब बवाल मचा था. ट्रेलर में एनटीआर ने एन चंद्रबाबू नायडू को सांप कहा और उनपर यकीन करने को अपनी सबसे बड़ी गलती बताया था.
मालूम हो आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू एनटीआर के दामाद हैं. टीडीपी समर्थकों ने फिल्म पर चंद्रबाबू की छवि धूमिल करने का भी आरोप लगाया है. इसी वजह से फिल्म की रिलीज का विरोध किया जा रहा है.