राम गोपाल वर्मा अपने ट्वीट की वजह से हमेशा विवादों में रहते हैं. महिला दिवस पर सनी लियोनी पर निशाना साधा था और एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं.
इस बार विद्युत जामवाल और टाइगर श्रॉफ पर रामू ने ट्वीट किए हैं. टाइगर और विद्युत् को सबसे पहले स्ट्रीट फाइट के लिए बुलाया इसके बाद उन्होंने टाइगर के लिए बेतुका ट्वीट किया.
उन्होंने लिखा 'मैंने अपनी जिन्दगी में टाइगर श्रॉफ जैसी महान औरत देखी है.' इसके बाद उन्होंने टाइगर की तारीफ करते हुए कहा कि अगर वो किसी को चैलेंज में बेत लगाना चाहेंगे तो वो टाइगर श्रॉफ होंगे क्योंकि वो विद्युत् जामवाल को बर्बाद करके ये साबित कर देंगे की वो ब्रूसली के बाप हैं.'
ये देखिये रामगोपाल वर्मा के सभी ट्वीट...
As a martial arts fan am really curious about who's better fighter btwn @iTIGERSHROFF and @VidyutJammwal ..I wish they will fight and prove
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
I personally think @iTIGERSHROFF is far better and he should challenge @VidyutJammwal for a real fight and prove to everyone that he's best
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
I am super sure @VidyutJammwal will run away if @iTIGERSHROFF challenges him for a hand to hand kick to kick fight in real
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
My bet is on @iTIGERSHROFF and am sure he will prove he's Bruce Lee ka baap by destroying @VidyutJammwal in an open challenge real fight
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
Correction of my earlier tweet is I heard @VidyutJammwal said ..I dint hear directly
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
If @iTIGERSHROFF openly challenges @VidyutJammwal for a direct real fight @VidyutJammwal will runaway to the Shaolin Temple
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
In a real street fight I will bet everything on @iTIGERSHROFF becos I believe he will finish off @VidyutJammwal with just one single punch
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 10, 2017
विद्युत ने ट्विटर पर रामगोपाल वर्मा की एक ऑडियो क्लिप शेयर की. इस वीडियो पर रामगोपाल वर्मा ने कहा 'विद्युत जामवाल हां हां ठीक है, मैं आपको शाओलिन की लड़ाई में नहीं मार सकता क्योंकि आप अपनी छोटी उंगली से मुझे मार डालेंगे बस यही स्टाइल अब बाकी रह गया है.'
Forget the Shaolin Monk style, check out @RGVZoomin's #drunkenmasterstylehttps://t.co/Hm1MDVnqXh
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) April 11, 2017
टाइगर श्रॉफ और विद्युत दोनों ही अपनी बेहतरीन एकशन सीन के लिए जाने जाते हैं. दोनों हीरो मार्शन आर्ट्स सीखे हुए हैं. दरअसल राम गोपाल वर्मा ट्विटर पर अपने ऐसे ही ट्वीट के कारण सुर्खियों में रहते हैं. राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' बनकर तैयार हो चुकी है और जल्द ही रिलीज होने जा रही है.