Lakshmi NTR trailer फिल्ममेकर रामगोपाल की अपकमिंग फिल्म Lakshmi’s NTR का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म निर्माण के वक्त से ही विवादों में घिरी है. फिल्म की कहानी एनटीआर की दूसरी पत्नी लक्ष्मी पार्वती पर है. वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज फिल्म के ट्रेलर के सामने आते ही एक बार फिर इस पर सवाल उठने लगे हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की लाइफ में दूसरी पत्नी के रूप में लक्ष्मी के आने के बाद क्या बदलाव होते हैं. तीन मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि एनटीआर की लाइफ में लक्ष्मी की एंट्री उनकी जीवनी लिखने की वजह से होती है, बाद में दोनों शादी कर लेते हैं. ट्रेलर के अंत में एनटीआर कहते नजर आते हैं कि एन चंद्रबाबू नायडू एक सांप है, मैंने जिंदगी में उस पर यकीन करके सबसे बड़ी गलती की है. आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री चंद्रबाबू एनटीआर के दामाद हैं.
Here is the trailer of the most intense and dramatic love story ever ..Wish u all a very happy Valentine’s day. https://t.co/OtvxvikGlA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) February 14, 2019
रामगोपाल वर्मा की ये फिल्म कंट्रोवर्शियल है. इस फिल्म को लेकर रामगोपाल वर्मा पहले ही ये कह चुके हैं कि मैं सच दिखाना चाहता हूं. आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एनटी रामाराव अपने जमाने के मशहूर एक्टर थे.चूंकि लोकसभा चुनाव से पहले आ रही है ऐसे में आरोप है कि इससे चंद्रबाबू नायडू की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है. फिल्म को लेकर आने वाले दिनों में विवाद और गहरा सकता है.
गाने को लेकर हो चुका है विवाद
इसके पहले फिल्म का एक गाना रिलीज किया था, जिसे लेकर काफी विवाद देखने को मिला था. टीडीपी समर्थकों का आरोप है कि इसमें आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की गलत छवि दिखाई गई. उन्हें विलेन की तरह पेश किया गया है.
वैसे एनटीआर पर एक बायोपिक हाल ही में रिलीज हुई है. बायोपिक का दूसरा हिस्सा भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा.