अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, देशभर से उनके जल्द ठीक होने की दुआएं आने लगी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी महानायक समेत पूरे बच्चन परिवार के स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना की. अब डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने भी अमिताभ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. उन्होंने मजेदार अंदाज में महानायक के लिए ट्वीट किया है.
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया- 'सरकार मुझे पूरा विश्वास है कि आप कोरोना को किक मारकर वापस वैसे ही मजबूती से वापसी करेंगे जैसा कि आप हमेशा करते हैं...मैं आपके लिए प्रार्थना नहीं करूंगा लेकिन कोरोना के लिए करूंगा जो कि आपकी प्रताड़ना से जरूर मारा जाएगा.' राम गोपाल वर्मा का इस ट्वीट पर यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं- 'सरकार जरूर वापस आएंगे'.
SARKAAAR am sure u will kick Corona on its butt and come back more stronger than ever like u always did ..I wont pray for u, but I will pray for the Corona who will surely die in its assault on u🙏🙏🙏 https://t.co/AmGcJSBgpA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 12, 2020
रामू के साथ अमिताभ कर चुके हैं ये फिल्में
गौरतलब है कि राम गोपाल वर्मा (रामू) और अमिताभ बच्चन ने फिल्म सरकार में एक साथ काम किया था. यह रामू के निर्देशन में बनी थी. फिल्म सुपरहिट रही और इसमें अमिताभ के दमदार रोल को लोगों ने काफी पसंद किया. यह साल 2005 में आई थी. इसके बाद रामू ने अमिताभ के साथ सरकार राज, सरकार 3, आग जैसी फिल्में बनाईं. सरकार राज में अमिताभ बच्चन के अलावा अभिषेक और ऐश्वर्या भी नजर आए थे.
अमिताभ बच्चन की तबीयत पर आया हेल्थ अपडेट, 26 स्टाफ का टेस्ट निकला निगेटिव
#AskKartik में फैन्स ने कार्तिक आर्यन से पूछे शादी को लेकर सवाल, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन
बता दें शनिवार देर रात अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना दी थी. फिलहाल वे नानावटी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं. अमिताभ के अलावा अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव हैं.