डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को विवादों में रहना बहुत पसंद है. हो भी क्यों ना ! सुर्खियों में बने रहने का सबसे अच्छा तरीका यही तो है.
राम गोपाल अपने विवादास्पद ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं. अब उन्होंने ट्विटर पर भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों अटल बिहारी वाजपेयी , पीवी नरसिम्हा राव और चंद्रशेखर सिंह पर निशाना साधा है. दरअसल उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें संसद में आगे सोनिया गांधी बैठीं हैं और पीछे तीनों प्रधानमंत्री किसी बात पर हंस रहे हैं.
राम गोपाल ने लिखा है, 'बैकबेंचर्स हमेशा खराब होते हैं, चाहे वो स्कूल में हों या संसद में.' दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'यह तस्वीर भारतीय मर्दों की मानसिकता को दिखाता है. पुलिस को पता लगाना चाहिए कि ये कौन हैं.'
Back benchers r always bad whether in school or parliament .Dont know who these 3 r but they look badder than each pic.twitter.com/iJ9GgqKFlM
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 29, 2016
This pic represents inner psyche of Indian men's disrespect for women ..Police shud investigate who they are pic.twitter.com/NRydI299M4
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 29, 2016
Whoever these 3 men r am shocked they are cracking dirty jokes about such a classy dignified woman whoever she is pic.twitter.com/sbRJ07vpt7
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 29, 2016
तीसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'ये तीनों जो भी हैं, मैं देख के शॉक्ड हूं कि ये एक इज्जतदार महिला के लिए डर्टी जोक्स कह रहे हैं.'
बता दें, वर्मा इसके पहले रजनीकांत और भगवान गणेश पर अपत्तिजनक ट्वीट्स करने के लिए चर्चा में रहे हैं. फिल्मों की बात करें तो वर्मा की अमिताभ बच्चन के साथ 'सरकार 3' आने वाली है.