scorecardresearch
 

सनी लियोन के साथ एक बार फिर नजर आएंगे राम कपूर

'वजनदार' एक्टर राम कपूर को एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' फिल्म में काम करके मजा आया.

Advertisement
X
Sunny Leone and Ram kapoor
Sunny Leone and Ram kapoor

'वजनदार' एक्टर राम कपूर को एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' फिल्म में काम करके मजा आया.

Advertisement

दोनों अब एक और फिल्म में साथ नजर आएंगे. राम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है. हमने साथ काम करते समय खूब मजे किए. वह साथ में काम करने के लिहाज से मस्त और बेहद प्रोफेशनल और मेहनती हैं. मैं सनी संग जल्द ही एक और फिल्म में काम करूंगा लेकिन यह कॉमेडी फिल्म नहीं होगी.

राम कपूर का कहना है कि वह 2015 के आखिर में शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मारधाड़-रोमांच से भरपूर होगी, जिसका निर्देशन देवांग ढोलकिया करेंगे. 'कुछ कुछ लोचा है' के निर्देशक देवांग ही हैं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement