'वजनदार' एक्टर राम कपूर को एक्ट्रेस सनी लियोन के साथ 'कुछ कुछ लोचा है' फिल्म में काम करके मजा आया.
दोनों अब एक और फिल्म में साथ नजर आएंगे. राम ने एक इंटरव्यू में बताया, 'उनके साथ काम करना बहुत मजेदार है. हमने साथ काम करते समय खूब मजे किए. वह साथ में काम करने के लिहाज से मस्त और बेहद प्रोफेशनल और मेहनती हैं. मैं सनी संग जल्द ही एक और फिल्म में काम करूंगा लेकिन यह कॉमेडी फिल्म नहीं होगी.
राम कपूर का कहना है कि वह 2015 के आखिर में शूटिंग शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि यह मारधाड़-रोमांच से भरपूर होगी, जिसका निर्देशन देवांग ढोलकिया करेंगे. 'कुछ कुछ लोचा है' के निर्देशक देवांग ही हैं.
- इनपुट IANS