पिछले दिनों अटकलें लगाई जा रही थी की राम लखन फिल्म की रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा, फवाद खान और आलिया भट्ट को साइन किया गया है लेकिन इस खबर को करन जौहर ने खुद गलत साबित कर दिया है करण जौहर ने फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए कहा है कि इस फिल्म की स्टार कास्ट अभी तय नहीं हुई है.
While Rohit and I are extremely excited with the excitement RAM LAKHAN
has generated....we would like to say...IT HAS NOT BEEN CAST!!!
— Karan Johar (@karanjohar) March 25, 2015
इस फिल्म को करन जौहर और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे हैं. फिलहाल रोहित शेट्टी शाहरुख, काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'दिलवाले' के निर्माण में व्यस्त हैं.