संजय लीला भंसाली की फिल्म राम लीला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इससे साफ हो गया है कि फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी धमाल मचाने के लिए तैयार है. नखतराणा नाम के गांव की कहानी है राम लीला.
ट्रेलर में गोलियों के साए में पनपते प्रेम की झलक मिल रही है. लीला के रोल में दीपिका पादुकोण ने बेबाकी का नया अंदाज दिखाया है और वे फिल्म के कई सीन्स में रणवीर पर हावी होती नजर आ रही हैं. रणबीर भी मतवाले अंदाज में खूब अपनी बॉडी दिखा रहे हैं.
यह पहला मौका है जब यह जोड़ी एक साथ आ रही है. रोमियो-जूलियट का यह देसी संस्करण धूम-धड़ाके और दीपिका के बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरने वाला है. राम लीला 15 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म की कहानी गुजरात के बैकग्राउंड पर रची गई है. इंतजार तो बनता है.