राम-लीला का ट्रेलर और सांग खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब जल्द ही फिल्म का एक सांग 'लहू मुंह लग गया...' रिलीज होने वाला है. इस गीत को मंगलवार को रिलीज किया जाएगा. इससे पहले रिलीज हुए सांग 'तत्तड़ तत्तड़...' में रणवीर सिंह शर्टलेस नजर आए थे और उन्होंने अपने खूब जलवे भी दिखाए थे. इसके बाद आए 'नगाड़ा संग ढोल...' में दीपिका पादुकोण के जलवे थे.
अपने स्टाइल और भव्यता के लिए पहचाने जाने वाले संजय लीला भंसाली 'लहू मुंह लग गया...' में क्या रंग लेकर आते हैं. वैसे इस गीत की पहली झलक रिलीज कर दी गई है. जिसमें दीपिका मदमस्त अंदाज में नाच रही हैं.
फिल्म में दीपिका गुजराती लड़की के रोल में हैं और इसके लिए उन्होंने किसी प्रोफेशनल की मदद नहीं ली है. लेकिन अपने दोस्तों से काफी सलाह-मशविरा किया है. दीपिका कहती हैं, “बचपन से ही मेरे कई गुजराती दोस्त रहे हैं तो मुझे भाषा की काफी जानकारी तो थी ही. कल्चर को लेकर भी काफी कुछ समझ थी. लीला आज की लड़की है तो इसलिए मुझे अपने बोले के अंदाज को काफी कुछ नहीं बदलना पड़ा है. सिर्फ कुछ शब्द बोले हैं. ”