scorecardresearch
 

राम रहीम की सजा पर लोगों ने कहा- 2027 तक MSG देखने से बच गए

रेप केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को विशेष अदालत में सुनाई 10 साल की सजा. कोर्ट के फैसले से खुश लोगों ने सोशल मीडिया पर राम रहीम को लेकर किए फनी ट्वीट्स.

Advertisement
X
राम रहीम
राम रहीम

Advertisement

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को सीबीआई की विशेष अदालत ने सोमवार 28 अगस्त, 2017 को 15 साल पुराने रेप केस में 10 साल की सजा सुनाई है. इस सज के ऐलान के साथ सोशल मीडिया पर कोर्ट के इस फैसले पर लोगों की खुशी साफतौर से देखी जा सकती है. सोशल मीडिया पर ना सिर्फ इस फैसले को सराहा जा रहा है बल्कि राम रहीम को लेकर कई तरह‍ के जोक्स भी पोस्ट किए जा रहे हैं. आइए देखें राम रहीम को लेकर आए इस कोर्ट के फैसले पर कैसे ली जा रही है चुटकी:

अकसर अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में रहने वाले केआरके ने इस फैसले पर एक के बाद एक ट्वीट किए हैं. ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे लगाता है कि CBI जज ने जरूर राम रहीम की कोई फिल्म देखी होगी जिसे देखकर वो इतने प्रताड़ित हो गए कि उन्होंने तभी फैसला कर लिया होगा कि इसे तो मैं जेल भेजकर रहूंगा और आज वही हुआ.'

Advertisement

 

केआरके ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, बधाई हो सभी लोगों को जो अब 20127 तक भयानक MSG सीरीज फिल्में देखने से बच गए क्योंकि इन फिल्मों का स्टार राम रहीम अब जेल चला गया है.

सीरियल रेपिस्ट राम रहीम, लोगों ने कहा- आजीवन जेल होनी चाहिए थी

 

बता दें कि राम रहीम को धारा 376, 506 और 511 के तहत सजा सुनाई गई है. राम रहीम को 25 अगस्त को ही दोषी ठहरा दिया गया था, लेकिन उन्हें सजा सोमवार को सुनाई गई है.

 

 

Advertisement
Advertisement