scorecardresearch
 

फिल्म 'रमन राघव' से नवाजुद्दीन सिद्धीकी का 'बेहुदा' गाना रिलीज

अनुराग कश्यप की अगली फिल्म 'रमन राघव 2.0' का 'बेहुदा' गाना रिलीज, देखें वीडियो.

Advertisement
X

Advertisement

नवाजुद्दीन सिद्धीकी की फिल्म 'रमन राघव 2.0' का नया गाना रिलीज होगा है. गाने का टाइटल है 'बेहुदा'. यह गाना फि‍ल्म में नवाजुद्दीन के किरदार को बयां करता है. इस गाने को कंपोज किया है राम सम्पथ ने और इसे आवाज दी है नयनतारा भटकल ने.

गाने के वीडियो में नवाजुद्दीन को सीरियल किलर रमन राघव के किरदार में अपने घूंघार इरादों को पूरा करने की जद्दोजहद करते दिखाया गया है. 'तेरी खाल में रेंगे कीड़े तू सच्चा बेहुदा.... ' जैसे गाने के अलफाज रमन राघव के व्यक्तित्व पर फिट बैठते हैं. रमन राघव का नाम मुंबई में 1960 के दौर में सबसे घूघांर सीरियल किलर के तौर पर उभर कर सामने आया था. इस सीरियल किलर ने पुलिस की पकड़ में आने से पहले करीब दो सालों में 41 बेगुनाह लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. हिरासत में लेने के बाद रमन राघव मैडिकल जांच में एक पागलपन से ग्रस्त पाया गया और रमन से पूछताछ में उसने अपने बारे में बाकी खुलासों के अलावा यह भी दावा किया था कि वह अपने पिता की आत्मा के वश में है जो उसे अकसर अपना जेंडर बदलने के लिए उकसाती है.

Advertisement

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने जा रही है.

देखें नवाजुद्दीन सिद्धीकी स्टारर फिल्म 'रमन राघव 2.0' का गाना 'बेहुदा':

Advertisement
Advertisement