रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो रोजाना रामायण की शूटिंग के किस्से फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसी के साथ वो कुछ अनसीन फोटोज भी शेयर कर रहे हैं.
सुनील ने पोस्ट की फोटो
अब सुनील लहरी ने कॉमेडियन पेंटल संग एक फोटो पोस्ट की है. फोटो में पेंटल और सुनील एक-दूसरे को देखकर शॉक्ड होने वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- एक्टिंग का सबसे मुश्किल जोनर करते हुए, कॉमेडी, ग्रेट कॉमेडियन मिस्टर पेंटल के साथ.
बता दें कि सुनील लहरी ने जन्म कुंडली, आजा मेरी जान, फिर आई बरसात, The Naxalites जैसी फिल्मों में काम किया है. फिलहाल सुनील इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन एक्टिंग को लेकर उनका प्यार कम नहीं हुआ है.
Attempting most difficult genre of acting, comedy with great comedian Mr. pental pic.twitter.com/l8gsLOvbTD
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 26, 20202015 से अमेरिका में मनाया जाता है 'अनुपम खेर डे', दिलचस्प है वजह
सोनू सूद से लेकर अक्षय कुमार तक, कोरोना से जंग में सितारों का नेक काम
मालूम हो कि सुनील लहरी इन दिनों ट्विटर पर डेली एक वीडियो शेयर करते हैं. इस वीडियो में वो रामायण की शूटिंग के दौरान जो भी मजेदार बातें-किस्से हुए उन्हें फैंस के साथ शेयर करते हैं. इसके अलावा सुनील अपनी फिल्मों के सीन भी शेयर कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही सुनील ने अपने वेस्टर्न लुक की तस्वीर शेयर की थी. फोटो में वो कोट-पैंट पहने नजर आए. उन्होंने ब्लैक शेड्स भी लगाए थे. उस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लिखते हैं- काले चश्मों से दुनिया की डार्क साइड दिखती है.
हाल ही में सुनील लहरी आजतक द्वारा आयोजित ई-साहित्य कार्यक्रम में भी नजर आए थे. इस कार्यक्रम में उन्होंने रामायण के पर्दे के पीछे के मस्ती भरे अनुभव भी साझा किए थे.