scorecardresearch
 

एक सेट पर बना था राम का शिविर-रावण का दरबार, खास तकनीक से हुई रामायण की शूटिंग

सुनील ने बताया- जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमें समझ ही नहीं आ रहा था, क्योंकि विभीषण जी एक मिनट उधर शूट कर रहे थे और फिर इधर आ गए. तब बड़ा अजीब सा लग रहा था कि पता नहीं कैसे यकीन होगा.

Advertisement
X
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी पिछले कई हफ्तों से शो से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. 37वे एपिसोड से जुड़ी यादें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि रावण के दरबार और राम जी के समंदर किनारे के शिविर वाले सीन जो हाल के एपिसोड में दिखाए गए थे उन्हें एक ही सेट पर फिल्माया गया था.

सुनील ने वीडियो में बताया, "आपने देखा होगा कि एक तरफ रावण का दरबार लगा है और दूसरी तरफ समंदर के पास राम जी का शिविर लगा हुआ है. दोनों ही शूटिंग एक ही स्टेज पर हो रही थीं. आधे हिस्से में राम का शिविर था और आधे में रावण का दरबार था. हमारी जो शिविर वाली शूटिंग थी वो हम क्रोमा में ही कर पा रहे थे और कुछ वजहों से इसे आउटडोर नहीं कर सका गया था."

Advertisement
सुनील ने बताया, "जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमें समझ ही नहीं आ रहा था, क्योंकि विभीषण जी एक मिनट उधर शूट कर रहे थे और फिर इधर आ गए. तब बड़ा अजीब सा लग रहा था कि पता नहीं कैसे यकीन होगा लोगों को इस सब पर लेकिन आज देखते हैं तो हमारी कल्पना हमें लंका में ले जाती है. और हमें बताती है कि यहां पर रावण का दरबार है और यहां पर समंदर किनारे शिविर लगा हुआ है."

गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो

VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल

एयरपोर्ट पर जमा हुई थी भीड़

इसके बाद सुनील लहरी ने वो किस्सा भी साझा किया कि जब एक बार वह कलकत्ता में नेताजी स्टेडियम में एक स्टेज परफॉर्मेंस करने गए थे तो किस तरह वहां उन्हें देखने के लिए स्टेडियम की क्षमता से कहीं ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. इसके बाद जब वह वापसी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर भी हजारों लोग उन्हें देखने पहुंच गए थे जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें वीआईपी रूम में रखा था.

Advertisement
Advertisement