रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी पिछले कई हफ्तों से शो से जुड़े किस्से सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं. 37वे एपिसोड से जुड़ी यादें साझा करते हुए उन्होंने बताया कि रावण के दरबार और राम जी के समंदर किनारे के शिविर वाले सीन जो हाल के एपिसोड में दिखाए गए थे उन्हें एक ही सेट पर फिल्माया गया था.
सुनील ने वीडियो में बताया, "आपने देखा होगा कि एक तरफ रावण का दरबार लगा है और दूसरी तरफ समंदर के पास राम जी का शिविर लगा हुआ है. दोनों ही शूटिंग एक ही स्टेज पर हो रही थीं. आधे हिस्से में राम का शिविर था और आधे में रावण का दरबार था. हमारी जो शिविर वाली शूटिंग थी वो हम क्रोमा में ही कर पा रहे थे और कुछ वजहों से इसे आउटडोर नहीं कर सका गया था."
सुनील ने बताया, "जब हम शूटिंग कर रहे थे तो हमें समझ ही नहीं आ रहा था, क्योंकि विभीषण जी एक मिनट उधर शूट कर रहे थे और फिर इधर आ गए. तब बड़ा अजीब सा लग रहा था कि पता नहीं कैसे यकीन होगा लोगों को इस सब पर लेकिन आज देखते हैं तो हमारी कल्पना हमें लंका में ले जाती है. और हमें बताती है कि यहां पर रावण का दरबार है और यहां पर समंदर किनारे शिविर लगा हुआ है."Ramayan 37 shooting Ke Piche Ki Kuch Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/kEqGXI3a5U
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 11, 2020
गुलाबो सिताबो के सेट पर यूं मस्ती करते थे अमिताभ-आयुष्मान, मजेदार है वीडियो
VIDEO: पानी पर दौड़ते नजर आए विद्युत जामवाल, शुरू किया यूट्यूब चैनल
एयरपोर्ट पर जमा हुई थी भीड़
इसके बाद सुनील लहरी ने वो किस्सा भी साझा किया कि जब एक बार वह कलकत्ता में नेताजी स्टेडियम में एक स्टेज परफॉर्मेंस करने गए थे तो किस तरह वहां उन्हें देखने के लिए स्टेडियम की क्षमता से कहीं ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए थे. इसके बाद जब वह वापसी के लिए एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां पर भी हजारों लोग उन्हें देखने पहुंच गए थे जिसके बाद स्टाफ ने उन्हें वीआईपी रूम में रखा था.