सुनील लहरी काफी दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. वो सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव हैं. सुनील लगातार रामायण की शूटिंग के किस्से फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं. अब सुनील ने दो फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में सुनील काफी कूल नजर आ रहे हैं.
सुनील लहरी ने शेयर की फोटोज
सुनील लहरी काला चश्मा लगाए और नए हेयरकट में हैंडसम लग रहे हैं. फोटोज शेयर करते हुए सुनील ने लिखा- आप में से बहुत लोग मुझे छोटे हेयर, दाढ़ी और चश्में देखना चाहते थे, तो ये लीजिए. सोशल मीडिया पर सुनील की ये फोटोज छाई हुई हैं.
हाल ही में सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर किया था. सुनील लहरी ने स्टार प्लस द्वारा शो के सीन्स काटे जाने पर नाराजगी जताई थी. इस वीडियो में सुनील ने कहा, "उत्तर रामायण में कहीं से भी कोई भी सीन काट कर दर्शकों को दिखाए जा रहे हैं. मैं इस वीडियो के माध्यम से स्टार प्लस को कहना चाहता हूं कि आप इस तरह से कहीं से कुछ भी काटकर कुछ भी मत बताएं."
Some of you wanted me to be with short hair and beard and goggles so I am here pic.twitter.com/qpvCQ8CKN7
— Sunil lahri (@LahriSunil) July 10, 2020
एनकाउंटर की फिल्मी कहानियां, अब तक छप्पन से लेकर सिंबा तक हिट रहा ट्रैक
ब्रीद 2 में अभिषेक बच्चन की एक्टिंग देख इंप्रेस हुए फैंस, वेब सीरीज को बताया शानदार
सुनील लहरी ने अपनी एक्टिंग से फैंस को काफी एंटरटेन किया है. अब सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक एंटरटेंमेन्ट इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं. कृष ने हाल ही में एक मोशन पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे दो एक्ट्रेसेज के साथ नजर आ रहे हैं. कृष ने इंस्टाग्राम पर बताया कि इस सॉन्ग का नाम 'जियूं कैसे' है और जल्द ही उनका ये म्यूजिक वीडियो लॉन्च होने जा रहा है.