टीवी शो रामायण में सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाने वाले श्याम सुंदर का कैंसर की वजह से निधन हो गया है. श्याम सुंदर के निधन पर अरुण गोविल ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया है. रामायण के तमाम फैन्स ने भी ट्विटर पर श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताया है और उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति देने की कामना की है.
एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा- अब जबकि टीवी पर रामायण प्रसारित हो रही है तो यह खबर सुनकर बहुत धक्का लगा है. ऐसा लग रहा है कोई अपना हमें छोड़कर चला गया है. भगवान राम उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.
एक अन्य यूजर ने लिखा, "भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. आजकल रामायण में उन्हीं को देख रहे थे." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अरुण जी ये जानकर दुःख हुआ भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे." तमाम अन्य यूजर्स ने ट्वीट में उनकी आत्मा को शांति मिलने की बात कही है. कुछ ने ओम शांति तो कुछ ने रेस्ट इन पीस लिखकर शोक प्रकट किया है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल हम उन्हें ही टीवी पर देख रहे थे. ईश्वर उस दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
रामानंद सागर की "रामायण" में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्री श्याम सुंदर के निधन के बारे में जानने के लिए दुखी ... बहुत ही उम्दा व्यक्ति और सज्जन व्यक्ति उनकी आत्मा को शांति मिले
— Abhishek Kumar Kushwaha (@imAbhishek_20) April 9, 2020
अब जबकि टीवी पर रामायण प्रसारित हो रही है तो यह खबर सुनकर बहुत धक्का लगा है।
ऐसा लग रहा है कोई अपना हमें छोड़कर चला गया है।
भगवान राम उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।🙏 #JaiShriRam
— Quarantined Yash Singh 🇮🇳 (@Yashhu_) April 9, 2020
भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दे,आजकल रामायण मै उन्हीं को देख रहे थे!!!
— Dadi Prakashi Tomar 🇮🇳 (@shooterdadi) April 9, 2020
ऊ शांति ऊ स्वर्गीय आत्मा को ईश्वर अपनो चरणों मे स्थान दे परिवार को सम्भालने की शाक्ति प्रदान करे
— Ramdeen dewasi (@dewasi_ramdeen) April 9, 2020
ॐ शांति ,प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे ,
— SOHAN @_AMAN TECHNO (@SOHANAMANTECHN1) April 9, 2020
Sad to know about demise of Mr. Shyam Sundar who played the role of Sugreev in Ramanand Sagar’s “Ramayan”... A very fine person and a gentleman. May his soul rest in peace.
— Arun Govil (@arungovil12) April 9, 2020
बता दें कि अरुण गोविल और सुनील लहरी ने भी श्याम सुंदर के निधन पर शोक प्रकट किया है. अरुण गोविल ने ट्वीट में लिखा, "रामानंद सागर की 'रामायण' में सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्री श्याम सुंदर के निधन के बारे में जान कर दुख हुआ. बहुत ही उम्दा व्यक्ति और सज्जन व्यक्ति थे. उनकी आत्मा को शांति मिले." रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे."
आज भी नहीं पता लोगों को मोगली का सही नाम, जानिए जंगल बुक के किस्से
अगर नहीं बनता टीवी शो विक्रम बेताल, तो रामायण नहीं देख पाते आप!
टीवी पर हो रहा पुनः प्रसारणमालूम हो कि चर्चित टीवी शो रामायण का इन दिनों दूरदर्शन पर पुनः प्रसारण किया जा रहा है. ये शो रोज सुबह और रात को 9 बजे टीवी पर प्रसारित हो रहा है. पहले की तरह एक बार फिर से इस शो ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.