रामानंद सागर की बनाई रामायण जब-जब छोटे पर्दे पर प्रसारित हुई इसने धूम मचा दी. 90 के दशक का यह लोकप्रिय धारावाहिक जब लॉकडाउन के दौरान दोबारा प्रसारित किया गया तो इसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. दर्शकों का ये पसंदीदा धारावाहिक अब जल्द ही तेलुगू ऑडियंस के लिए भी उपलब्ध होगा.
रामायण का ये तेलुगू में डब किया गया वर्जन 15 जून से वीक डेज में शाम 5.30 बजे प्रसारित किया जाएगा. स्टार मां टीवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है. मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है. प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा गया है कि रामानंद सागर द्वारा बनाई गई रामायण की क्लासिक कहानी 15 जून से शुरू होगी.
मालूम हो कि रामायण तो तेलुगू के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी डब किया जा रहा है. इसकी डबिंग बंगाली और मराठी भाषा में भी की गई है. हालांकि टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका ये शो पहले तेलुगू दर्शकों के लिए उपलब्ध होगा. रामानंद सागर कृत रामायण टीवी पर प्रसारित हुई सभी रामायण की कहानियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है.The classic tale of #Ramayanam by Ramanand Sagar...Starting this June 15th, Mon-Fri at 5:30 PM on @StarMaa#RamayanamOnStarMaa #StayHomeStaySafe #MaaPrayatnamManakosam pic.twitter.com/IjWRIK8Kux
— starmaa (@StarMaa) June 11, 2020
अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत
श्रद्धा कपूर को पसंद स्ट्रीट फूड, वडा पाव खाते हुए थ्रोबैक वीडियो वायरल
फिर चर्चा में आए कलाकारकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की कोशिश में किए गए लॉकडाउन की घोषणा के बाद दूरदर्शन ने इस शो के प्रसारण की घोषणा की थी. शो के री-टेलीकास्ट के साथ ही शो के किरदार एक बार फिर से चर्चा में आ गए थे. मालूम हो कि शो में अरुण गोविल ने राम की, सुनील लहरी ने लक्ष्मण की और दीपिका चिखलिया ने सीता की भूमिका निभाई थी.