भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर आधारित फिल्म 'रामानुजन' का ट्रेलर दर्शकों के दिलों को छू गया. फिल्म का ट्रेलर देखने बाद दर्शक अब फिल्म के प्रदर्शित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्माता गनन राजशेखरन की 'रामानुजन' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में उतरेगी.
फिल्म के ट्रेलर में रामानुजन की कुबकोनम से लेकर कैंब्रिज विश्वविद्यालय लंदन तक के सफर की झलकियां दिखाई गई हैं. मद्रास विश्वविद्यालय के बीएससी गणित के छात्र बी. गोपाल ने बताया, 'हम सभी ने स्कूल और कालेजों में रामानुजन के बारे में सुना है, लेकिन हमें नहीं पता था कि किस चीज ने उन्हें वास्तविक प्रतिभावान बनाया। जिस व्यक्ति के बारे में आप सालों से पढ़ते आ रहे हैं, उसके बारे में जानना वास्तव में प्रेरणादायक होगा.'
उन्होंने कहा, 'मैं उत्सुकता से फिल्म का इंतजार कर रहा हूं. फिल्म का ट्रेलर 19 जून को जारी हुआ था और यूट्यूब पर इसे अब तक 90,000 बार देखा जा चुका है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. ट्रेलर के नीचे एक व्यक्ति ने लिखा, 'क्या ट्रेलर है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म अंग्रेजी सहित सभी मुख्य भारतीय भाषाओं में आएगी.'
बैंक में काम करने वाले 54 वर्षीय एम. रामकृष्णन सिनेमा देखना बंद कर चुके हैं, लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने सिनेमाघर जाने का फैसला किया है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस कैंफर सिनेमा ने दर्शकों के सकारात्मक प्रतिक्रिया पर खुशी जाहिर की है.
फिल्म में नवागत अभिनेता अभिनय वाद्दी रामानुजन के किरदार में हैं. भामा, निजागल रवि, सुहासिनी मणिरत्नम, मनोबल, वाई.जी महेंद्रन, सरत बाबू और अब्बास भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.