scorecardresearch
 

रामायण के इस सीन को शूट करते हुए भावुक हो गए थे सभी एक्टर्स, जानिए क्या थी वजह

दूरदर्शन के नेशनल टेलीविजन पर रामायण का पुन: प्रसारण खत्म हो चुका है. ऐसे में इससे जुड़े सितारे भी चर्चा में आ गए हैं. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अब इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

Advertisement
X
रामायण
रामायण

Advertisement

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए सरकार ने देशभर में 24 मार्च से लॉकडाउन का फैसला किया था. लॉकडाउन के बाद सभी लोग घरों में बंद हो गए थे. लॉकडाउन लगने के बाद सरकार ने दूरदर्शन पर रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण के पुन: प्रसारण का फैसला किया था. रामायण के पुन: प्रसारण का फायदा चैनल की टीआरपी को भी हुआ था.

अब दूरदर्शन पर रामायण का पुन: प्रसारण खत्म हो चुका है. ऐसे में इससे जुड़े सितारे भी चर्चा में आ गए हैं. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने अब इससे जुड़ा एक किस्सा सुनाया है. ये किस्सा है जब रामायण में राजा दशरथ गुजर जाते हैं. सुनील ने बताया कि इस एपिसोड को शूट करते हुए सभी लोग भावुक हो गए थे. यहां तक कि डायरेक्टर रामानंद सागर की आंखें भी नम थीं.

Advertisement

सुनील लहरी ने अपने ट्विटर पर इस सीन से जुड़ी यादें शेयर की हैं. सुनील ने बताया, 'इस एपिसोड को शूट करना आसान नहीं था. इस शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा जो अपसेट थीं वो कौशल्या यानी जयश्री गाडकर थीं. हम लोग इसलिए भी भावुक हो गए थे क्योंकि दशरथ का किरदार निभाने वाले बाल धुरी जी स्वभाव से काफी हंसमुख थे और इस एपिसोड के बाद वह शूटिंग पर नहीं आने वाले थे.'

कोरोना पॉजिटिव निकला बोनी कपूर के घर काम करने वाला, हुआ क्वारनटीन

पहली फिल्म-पहली वेब सीरीज बनाने में अनुष्का के साथ रहा ये क्रिएटर

इससे पहले भी सुनील लहरी ने एक किस्सा दशरथ और कौशल्या से जुड़ा हुआ बताया था. सुनील बताते हैं कि एक बार ऐसा भी हुआ कि दशरथ (बाल धुरी) को एक डरावना मास्क पहना दिया गया था. उसके बाद कौशल्या (जयश्री गाडकर) को उनके पास भेजा गया. दशरथ को उस रूप में देख कौशल्या इतना ज्यादा डर गई थीं कि वे बेहोश हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement