रामानंद सागर की रामायण ने हर किसी का दिल खुश किया है. इस सीरियल ने वो कर दिखाया है, जो काम बड़े-बड़े शो नहीं कर पाए. रामायण ने टीआरपी के मामले में भी सभी को पीछे छोड़ दिया है. अब जब सीरियल इतना फेमस हो तो उसके कलाकार भी किसी बड़े सेलिब्रिटी से कम नहीं होते. इसी कड़ी में रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्विटर पर #AskArun के जरिए लोगों को उन से सवाल पूछने का मौका दिया.
अरुण गोविल के लिए ये था सबसे मुश्किल सीन
फैंस ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने फेवरेट किरदार से हर तरह के सवाल पूछे. इस सेशन में एक यूजर ने अरुण से पूछा कि उन्हें शो में किस सीन को करने में सबसे ज्यादा कठिनाई का सामना करना पड़ा था. वो ट्वीट करते हैं- सर रामायण में आपके लिए सबसे कठिन सीन कौन सा था? यूजर के सवाल पर अरुण गोविल कहते हैं- जब महाराज दशरथ की मृत्यु हो जाती है और मुझे उस पर रिएक्ट करना होता है.
@arungovil12 जी सबसे कठिन सीन कौन सा रहा आपके लिए?#AskArun #UttarRamayan #जय_श्रीराम
— Ram Arya (@aryaraju) May 2, 2020
hearing the news of King Dashrath' death and reacting on that. https://t.co/yvK7mvidKa
— Arun Govil (@arungovil12) May 2, 2020
TRP के मामले में गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे रामायण, रचा इतिहास
फिर लीलाएं रचेंगे श्रीकृष्ण, आज से टीवी पर शुरू होगा रामानंद सागर का ये हिट शो
अरुण गोविल की एक्टिंग ने जीता दिल
बता दें कि रामानंद सागर की रामायण में जब महाराज दशरथ की मृत्यु होती है, उस समय भगवान राम, लक्ष्मण और सीता सहित वनवास में होते हैं. ऐसे में उन्हें ये समाचार तब मिलता है जब वो अयोध्या में नहीं होते. अब अरुण गोविल को सीरियल में यही सीन सबसे मुश्किल लगा था.
वैसे अरुण गोविल को ये सीन करने में जितना भी कठिन लगा हो, लेकिन लोगों को उनका ये सीन काफी पसंद है. क्योंकि हर कोई इस सीन में राम के दर्द को बखूबी समझ पाया है और सभी ने अरुण गोविल की एक्टिंग के साथ कनेक्ट किया है. सीरियल में और भी ऐसे कई सीन हैं, जब हर कोई अरुण गोविल की एक्टिंग को बस देखता ही रह गया और उनकी तारीफ में पुल बांधता रहा.