रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक बॉलीवुड में एंट्री करने को तैयार हैं. आजतक के साथ खास बातचीत में कृष ने बताया कि किस तरह वह 6 पैक वाले कॉन्सेप्ट पर यकीन नहीं करते. उन्होंने अपने फेवरेट एक्टर्स और एक्ट्रेसेज के बारे में बताया. कृष ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई कहां से की और किस तरह पहले उनका रुझान आर्मी में जाने की ओर था लेकिन फिर धीरे-धीरे वह एक्टिंग और डायरेक्शन की तरफ मुड़ गए.
उन्होंने शुरुआती पढ़ाई नासिक के मिलिट्री स्कूल से की थी. उन दिनों वो सेना में जाना चाहते थे. हालांकि, वहां पर भी कृष स्कूल में ड्रामा किया करते थे. एक्टिंग का रुझान वहीं से शुरू होता गया. कृष ने बताया कि उन्हें एक्टिंग के सिवा डायरेक्शन में भी इंट्रेस्ट है. वह कई शॉर्ट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं और परवरिश शो में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. छोटे पर्दे की बात करें तो कृष टीवी शो बंदी युद्ध में काम कर चुके हैं.
तानाजी फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत संग होगा ऋतिक रोशन का अगला प्रोजेक्ट?
एकता कपूर ने करण जौहर को ऑफर किया मिस्टर बजाज का रोल, जल्द देंगे ऑडिशन
कृष इन दिनों एक म्यूजिक वीडियो में काम कर रहे हैं. वह जल्द ही निखिल आडवाणी के साथ भी काम करेंगे. कृष ने बताया कि वह करण जौहर, अनुराग कश्यप, शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते हैं. एक वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके कृष ने बताया कि वह टीवी की तरफ जाने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. उनकी तैयारी सिल्वर स्क्रीन पर जंप लेने की है. इसके अलावा वह वेब सीरीज में काम करने के बारे में भी सोच रहे हैं. बातचीत के दौरान कृष ने और भी कई सवालों के जवाब दिए.
अपने पापा का काम देखकर कैसा लगता है, रामायण देख रहे हैं?
कृष- पापा के काम को देखकर अच्छा लगता है. उनके एक्टिंग स्किल कमाल के हैं. उनसे काफी चीजें सीखी हैं लाइफ में. रामायण कभी-कभी देखता हूं. बचपन में देखी है. अब देखकर एक्टिंग स्किल काफी समझ आते हैं.
रामायण में आपको बतौर एक्टर कोई किरदार चुनना होता तो वो कौन सा होता?
कृष- इसमें तो कोई दो राय नहीं कि मैं लक्ष्मण का रोल ही करूंगा. बहुत सारे शेड्स हैं उसमें. पापा ने बहुत अच्छा काम किया है.
पापा को एंग्रीमैन लुक के कमेंट मिलने पर कैसा लगता है?
कृष- बहुत अच्छा लगता है. लोग उनके इतने फैन हैं. मेरे पास इंस्टाग्राम पर लगातार मैसेज आते हैं. कई बार तो पापा और मेरी फोटो को एडिट करके भेजते हैं. उनके काम को सराहा जा रहा है. खुशी होती है देखकर.
पापा से क्या एडवाइज मिलती है, उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करने का कोई प्लान?
कृष- पापा से हमेशा बात करता हूं. नए प्रोजेक्ट के मिलने पर उनसे सलाह भी लेता हूं. पापा का अपना प्रोड्क्शन हाउस है लेकिन मैं अभी खुद के दम पर कुछ करना चाहता हूं. हां पापा के प्रोडक्शन में कुछ अच्छा लगा तो जरूर काम करूंगा.
अभी जो स्टार्स इंडस्ट्री में आ रहे हैं. वो 6 पैक एब्स, डांस स्किल के साथ आते हैं. आपको क्या लगता ये ट्रेंड फॉलो करना चाहिए?
कृष- मैं इस ट्रेंड को तो फॉलो नहीं करता हूं. हां, वर्कआउट करता हूं. लेकिन 6 पैक एब्स नहीं बनाए हैं. मेरा तो कुछ साल पहले वजन 105 किलो था. मैं अपने मामा के यहां यूएस गया वहां ट्रेनिंग ली और फिर अपने वजन को पांच महीनों में कम करके 70 किलो तक लाया.
वजन कम करने के लिए कोई खास डाइट फॉलो की?
कृष- मैं सब खाता हूं. बिग फूडी हूं. जब वजन ज्यादा था तो वर्कआउट करता था. डाइट में ओट्स, ग्रिल्ड चिकन और रात में प्रोटीन शेक लेकर सोता जाता था. बीच में बादाम लेने हुए तो वो भी लेता था.
इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर अक्सर बहस होती है. ऐसे में क्या लगता है. फिल्मी बैकग्रांउड का होना मदद करता?
कृष- ये तो सच है कि एंट्री आसानी से मिल जाती है लेकिन खुद को साबित करने के लिए स्किल चाहिए. आपको कोई लॉन्च तो कर सकता है लेकिन कामयाब आपको अपने टैलेंट से बनना होता है. रणवीर सिंह इसके बेस्ट एग्जामपल हैं. उन्होंने खुद जिस तरह प्रूफ किया और आज जहां है वो प्रेरणा देता है.
कभी करियर बनाने के लिए पापा की मदद नहीं ली?
कृष- अब तक तो ऐसा नहीं किया. क्योंकि पापा हमेशा कहते हैं कि हार्डवर्क करो. इसलिए अपनी पहचान अपने दम पर बनाना चाहता हूं. पापा से एडवाइज जरूर लेता हूं.
पापा से मिली बेस्ट एडवाइज,
कृष- पापा हमेशा एक बात कहते हैं कि वर्क हार्ड ऑन योर वे. मैं उनकी इसी बात को फॉलो करता हूं.
इंडस्ट्री में किसके फैन हैं?
कृष- इंडस्ट्री में तो मैं सलमान खान का फैन हूं, अक्षय कुमार का भी. रणवीर सिंह मेरे स्प्रिट पर्सन है. एक्ट्रेस में करीना कपूर सबसे ज्यादा पंसद है. सच कहूं तो मैं एक फिल्मी मसाला टाइप हूं. फुल बॉलीवुड फैन. मैं हर तरह के रोल करना चाहता हूं. मुझे करण जौहर, अनुराग कश्यप बहुत पसंद है. मेरी पसंदीदा फिल्मों में वास्तव है. निगेटिव और ग्रेशेड रोल करना चाहता हूं. स्किल निखर कर आते हैं.बिग बॉस में जाने का मौका मिला तो जाएंगे?
कृष- हां क्यों नहीं, अभी तो इंडस्ट्री में काम करना है लेकिन आगे लगा और ऑफर मिला तो जरूर जाना है, मैं बिंदास किस्म का हूं.
क्या बॉलीवुड पार्टी में जाने से काम मिलता है?
कृष- पार्टीज में जाकर काम नहीं मिलता. वैसे भी एक पार्टी में कहां कोई किसी को याद रखता है. वहां 100 से ज्यादा लोग है वहां कौन याद रखता है. काम आपको टैलेंट के दम पर ही मिलता है.
अपनी मां के बारे में क्या कहना चाहेंगे?
कृष- मां मेरी प्रेरणा हैं, उन्होंने सब बताया है. जिंदगी में सब सिखाया है. उन्होंने मुझे जिंदगी में आने वाली मुसीबत से लड़ना सिखाया है.
लव लाइफ के बारे में-
कृष- अभी तो ब्लैंक हूं, एक सीरियस रिलेशन था. लेकिन अभी कोई नहीं है. पूरी तरह सिंगल हूं.