रामानंद सागर की रामायण दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट हो रही है. अभी शो में राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है. लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा करने के लिए हनुमान संजीवनी बूटी लेने निकल पड़े हैं.
सुनील लहरी ने दारा सिंह संग शेयर की फोटो
सोशल मीडिया पर हनुमान के संजीवनी बूटी लाने को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. इस पर कई मीम्स भी देखे जा सकते हैं. लोगों में इन एपिसोड्स को लेकर काफी उत्साह है. इस बीच लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने ट्विटर पर लेजेंडरी एक्टर दारा सिंह को याद किया है. सुनील लहरी ने दारा सिंह के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की है.
3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद क्या करने वाले हैं ये सितारे, जानें
Old memory with great human being very down to earth renowned celebrity across the world late Mr Dhara Singh Ji (Hanuman Ji) consider myself lucky to work with him pic.twitter.com/GEn96cgGZi
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 15, 2020
इसके कैप्शन में सुनील लहरी ने लिखा- दिग्गज कलाकार और महान शख्सियत दारा सिंह जी (हनुमान जी) के साथ मेरी पुरानी यादें. मैं उनके साथ काम कर खुद को लकी महसूस करता हूं. सुनील और दारा सिंह की तस्वीर पर काफी कमेंट्स आ रहे हैं. वहीं एक यूजर ने सुनील लहरी से मेघनाद का रोल निभाने वाले एक्टर विजय अरोड़ा के बारे में पूछा.
सेक्रेड गेम्स स्टार के साथ सनी ने किया जमकर भांगड़ा, वीडियो वायरल
सर विजय अरोरा जी के बारे में कुछ बताइए जिन्होंने मेघनाद का रोल निभाया था। उनके साथ आपका कैसा अनुभव रहा? उनकी मेघनाद कि भूमिका अत्यंत प्रभावशाली है।
— Bhanupratap Singh (@Bhanupratap1700) April 15, 2020
He was Very Nice human being gentleman great actor very down to earth
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 15, 2020
शख्स ने ट्वीट कर लिखा- सर विजय अरोड़ा जी के बारे में कुछ बताइए जिन्होंने मेघनाद का रोल निभाया था. उनके साथ आपका कैसा अनुभव रहा? उनकी मेघनाद की भूमिका अत्यंत प्रभावशाली है. यूजर के सवाल का जवाब देते हुए सुनील लहरी ने लिखा- वे शानदार इंसान थे. जेंटलमैन और महान कलाकार थे. वे जमीन से जुड़े हुए थे.