रामायण के फिर से रिपीट टेलीकास्ट होने से इसके सितारों की चर्चा होने लगी है. शो के कुछ कलाकारों ने तो सोशल मीडिया पर डेब्यू भी कर लिया है. इन दिनों रामायण की स्टारकास्ट सोशल मीडिया पर पहले से ज्याादा एक्टिव हो गई है.
इस एक्ट्रेस संग सुनील लहरी ने की थी पहली फिल्म
इन्हीं में एक नाम है रामायण में लक्ष्मण का रोल निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी का. वे इन दिनों अपने फैंस से बातें करते हैं, उनके साथ बीते दिनों की यादों को ताजा करते हैं. अब सुनील ने एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी. बता दें, सुनील ने टीवी पर लक्ष्मण का किरदार निभाने से पहले कई फिल्में की थीं. उनकी पहली मूवी का नाम नक्सलाइट था. जिसमें उनकी हीरोइन स्मिता पाटिल थीं.
सलमान के शो बिग बॉस 14 में हिस्सा ले सकते हैं शिविन नारंग, रखी है ये कंडीशन
View this post on Instagram
स्मिता संग अपनी ब्लैक व्हाइट फोटो शेयर करते हुए सुनील ने पोस्ट में लिखा- अपने सभी दोस्तों और फॉलोअर्स के साथ पुरानी यादें शेयर कर रहा हूं. मैं लकी था कि मैंने अपनी पहली फिल्म नक्सलाइट में टैलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल संग काम किया था. इसके अलावा जाने माने टैलेंटेड फिल्ममेकर राइटर मिस्टर केए अब्बास के साथ टीनएज में मुझे काम करने का मौका मिला.
रंगोली के विवादित बयान का सपोर्ट करने पर फंसीं कंगना, पुलिस में हुई शिकायत
View this post on Instagram
Sharing dream memory with my fans.... I was lucky to work with super star Vinod Khanna as my father
Advertisement
सुनील लहरी ने बड़े पर्दे पर विनोद खन्ना के साथ भी स्क्रीन शेयर किया था. मूवी में विनोद खन्ना ने उनके पिता का किरदार निभाया था. सुनील ने विनोद खन्ना के साथ भी अपनी तस्वीर शेयरकर खुद को लकी बताया. इन दिनों रामायण के फिर से टेलीकास्ट होने की वजह से लक्ष्मण यूथ के फेवरेट बन गए हैं. लक्ष्मण के रोल में उनकी एक्टिंग लोगों को बेहद पसंद रही है.