अब तक हम रामायण के कई किस्सों से वाकिफ हो चुके हैं. इस बार रामायण के लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने एक दिलचस्प एपिसोड के बारे में जानकारी दी जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया. उन्होंने रामायण सीरियल के लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध सीन पर चर्चा की.
सुनील लहरी ने बताया कि लक्ष्मण और मेघनाद के बीच जो युद्ध का सीन था उस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. एक्टर ने कहा- 'दूरदर्शन पर टेलीकास्ट इस एपिसोड ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. 7.77 बिलियन लोगों ने इस एपिसोड को देखा था. किस्मत से मैं इस एपिसोड का हिस्सा था. यह एपिसोड लक्ष्मण और मेघनाद के बीच युद्ध का सीक्वेंस था. इस सीक्वेंस में मेघनाद, लक्ष्मण पर तरह-तरह के अस्त्र का प्रयोग करता है जो विफल हो जाता है. इसमें एक सीन ऐसा भी है जब एक चक्र मेरे चारों तरफ घूमता है और फिर खत्म हो जाता है. जब इस सीन को शूट किया गया था तब उस तरह का कोई भी चक्र मेरे आस पास नहीं था. वो सिर्फ मैंने दिमाग में सोचा और उसी के अनुसार उसे शूट किया था. वो चक्र बाद में फीड किया गया था.'
Ramayan 54 shooting Ke Piche ki Kuchh Ankahi chatpati baten pic.twitter.com/DtDSsIn6us
— Sunil lahri (@LahriSunil) June 29, 2020
जब ऑफ स्क्रीन लक्ष्मण-मेघनाद ने खेला क्रिकेट मैच
इस सीक्वेंस के अलावा सुनील लहरी ने ऑफ स्क्रीन का एक किस्सा सुनाया. वे कहते हैं 'जब हम इस एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे तो अचानक लाइट चली गई. हम लोग स्टूडियो से बाहर आ गए और क्रिकेट खेलने लग गए. इत्तेफाक से विजय जी यानी मेघनाद बॉलिंग कर रहे थे और मैं बैटिंग कर रहे थे. किसी ने बड़ा अच्छा कमेंट भी किया था. ऑफ स्क्रीन लंका और इंडिया के बीच मैच चल रहा है और ऑन स्क्रीन लंका और इंडिया के बीच युद्ध चल रहा है. उस समय किसी मैगजीन या पेपर में इसकी फोटो भी छपी थी. लोगों ने इसे बहुत एंजॉय किया था.'
रानीखेत से रक्तांचल तक, कट्टा से कासिम तक, विक्की डोनर ने ऐसे बदली इस एक्टर की किस्मत
सुशांत के पहले ऑडिशन का वीडियो वायरल, कास्टिंग डायरेक्टर बोले वो दिल में रहेगा
सुनील लहरी का यह वीडियो खास था. दरअसल, सुनील इस बार नीले रंग के शर्ट में नजर आए जो कि उन्होंने अपने फैन के लिए पहना था. एक्टर ने कहा कि आज किसी फैन का बर्थडे है और उसी की फरमाइश पर वे नीले रंग का शर्ट पहनकर आए थे. उन्होंने फैन को बर्थडे विश भी किया.