scorecardresearch
 

मेघनाद युद्ध के बाद सुनील लहरी को हो गया था इनफेक्शन, ऐसे हुआ था ठीक

सुनील लहरी ने बताया कि एक सीन में लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था जो कि सामान्य रूप से संभव नहीं था तो इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई जिस पर मुझे खड़ा करके घुमाया गया था.

Advertisement
X
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में
सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में

Advertisement

रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभा चुके एक्टर सुनील लहरी ने शो में मेघनाद युद्ध से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है. सुनील लहरी ने बताया है कि मेघनाद युद्ध वाला सीक्वेंस किस तरह शूट किया गया था और साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि उन्हें इस सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद इनफेक्शन हो गया था जिसके बाद उन्हें पूरे शरीर पर लोशन लगाना पड़ा था.

शेयर किए गए वीडियो में सुनील लहरी ने बताया, "पिछले एपिसोड में आपने लक्ष्मण और मेघनाद का युद्ध देखा होगा. इसमें मेघनाद बार-बार गायब हो जाते हैं और लक्ष्मण उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर बाण मार रहे हैं. एक सीन में लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था जो कि सामान्य रूप से संभव नहीं था तो इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई जिस पर मुझे खड़ा करके घुमाया गया था."

Advertisement
सुनील ने बताया, "शक्ति का जो शॉट था वो पूरी तरह स्पेशल इफेक्ट था जिसे टेबल पर किया गया था. उस समय तक काफी तकनीक आ गई थी जिससे हमारे लिए आसान हो गया था. शक्ति लगने के बाद जब लक्ष्मण जमीन पर गिरते हैं तो मैंने कोशिश की थी कि विग रेत में खराब नहीं हो लेकिन मैं नहीं बचा सका. विग खराब हो गया जिसके बाद उसे मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा वो उसे साफ करके लाया जिसमें वक्त लगा."

उन्होंने कहा कि हनुमान ने जब उन्हें जमीन से पूरा का पूरा उठाया था वो वास्तव में उन्होंने उठाया था. सुनील ने बताया कि जब राम की गोद में बेहोश हालत में लेटे हुए हैं तो उस वक्त पता नहीं अचानक क्या हुआ कि उनके पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए और खुजली होने लगी. सुनील ने बताया कि शायद ये रेत का रिएक्शन रहा होगा जो रेत में खुले बदन होने के चलते शायद हो गया था.

सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?

जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां

सेंसिटिव है सुनील की स्किन

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें बाद में पूरे शरीर में लोशन लगाना पड़ा था और दवा लेनी पड़ी जिसके बाद पूरे एक दिन के बाद वो ठीक हुआ. सुनील ने बताया कि उनकी स्किन बहुत सेंसिटिव है और वह कभी भी अगर किसी और का मलमल या पफ यूज कर लें तो उन्हें चिन के पास रैशेज हो जाते हैं.

Advertisement
Advertisement