scorecardresearch
 

क्या खुद पर बने मीम्स से रामायण के लक्ष्मण को है परेशानी? एक्टर ने किया रिएक्ट

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी का कहना है कि उन्हें 30 साल बाद इतना अटेंशन मिल रहा है इसलिए उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है. जानें सुनील लहरी ने खुद पर बने मीम्स और फनी जोक्स के बारे में क्या है?

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में जब मनोरंजन जगत का काम ठप पड़ा, तब दूरदर्शन ने अपने ऐतिहासिक शो रामायण की वापसी का फैसला किया. वही रामायण जिसे देखने के लिए गलियों में सन्नाटा पसर जाया करता था. रामानंद सागर की रामायण के प्रसारण का समय सुबह और रात को 9 बजे से रखा गया और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिएक्शन मिला. आज की तारीख में रामायण दूरदर्शन को जबरदस्त टीआरपी दे रहा है. साथ ही इस पर ढेरों मीम्स और फनी जोक्स भी बन रहे हैं.

रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी का कहना है कि उन्हें 30 साल बाद इतना अटेंशन मिल रहा है इसलिए उन्हें ये सब अच्छा लग रहा है. कोईमोई से बातचीत में सुनील ने कहा, "मैंने ढेरों मीम्स देखे हैं जो लोगों ने मुझे भेजे हैं. यहां तक कि मेरे भाई के बच्चे भी मुझे ये मीम्स भेजते रहते हैं. मुझे ये सब अच्छा लग रहा है. मैं इसे एन्जॉय कर रहा हूं. ऐसा कहा जाता है कि आप पर मीम्स तब बनाए जाते हैं जब आप पॉपुलर हो चुके होते हैं. मैं गौरवान्वित महसूस करता हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

जय हो 🤗🤗🌋🌋🙏🙏

A post shared by Sunil Lahri Official Fanpage (@sunil_lahri_fanpage) on

View this post on Instagram

Ab party mangne ka nanga nach hoga😂😂 Follow @justforfun_memes_ . . . . M M . . . #followforfollowback #ramayanamemes #lakshmanmemes #ramayana #justforfun #juniormemes #juniors #seniormemes #medicomemes #medicalcollege #medicolife

A post shared by Pt. JNM memes college Raipur (@justforfun_memes_) on

View this post on Instagram

Ye Asambhav Hai Mitra ! : : #ramayanmemes #memes #funnymemes #ramayanmeme #ramayanamemes #ramayan #lakshmanmemes #thezealousmedia

A post shared by The Zealous Media (@thezealousmedia) on

View this post on Instagram

Follow @memerbuddha . . . #ramayana #ramayanmemes #Memerbuddha #Viveksinghania026 #TEB #Carryminati #bblivines #likes4like #lockdownmemes #lakshman #lakshmanmemes

A post shared by MEME WALA BUDDHA (@memerbuddha) on

सुनील लहरी ने कहा, "मैं तो मीम्स का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं." सुनील ने बातचीत के दौरान एक फैन के सवाल का जवाब भी दिया. सवाल था कि अगर उन्हें रामायण में दोबारा कोई किरदार करने का मौका मिले तो वह कौन सा होगा? सुनील ने बिना वक्त से तुरंत जवाब दिया- लक्ष्मण. वह दोबारा लक्ष्मण के किरदार को करना चाहते हैं. सुनील ने कहा- लक्ष्मण के किरदार में परफॉर्म करने के लिए बहुत से शेड्स हैं. अगर आप किसी और किरदार को देखेंगे तो उसमें उस स्तर की परफॉर्मेंस नहीं दिखती है.

Advertisement

कैसे मिला था मुकेश खन्ना को महाभारत में भीष्म का रोल, दिलचस्प है किस्सा

शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, सरकार को दीं 25 हजार PPE किट

अब 10 गुना बेहतर कर सकता हूं लक्ष्मण का रोल

"शायद रावण में वो बात है, लेकिन वो निगेटिव किरदार है. मैं निगेटिव किरदार करते वक्त थोड़ा असहज हो जाता हूं क्योंकि शायद मेरा चेहरा मुझे निगेटिव किरदार करने की इजाजत नहीं देता है. मैं उस किस्म का किरदार प्ले कर सकता हूं लेकिन मैं पसंद करता हूं कि मैं नहीं करूं. इसीलिए मैं दोबारा से लक्ष्मण का ही किरदार करना चाहूंगा. मुझे लगता है कि अब मैं उसे 10 गुना बेहतर कर सकता हूं क्योंकि तब मेरे पास उतना अनुभव नहीं था जितना आज है."

Advertisement
Advertisement