रामानंद सागर की रामायण तो पसंद की ही जाती है, उसका हर किरदार भी दर्शकों के दिल में घर करता है. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वाले सुनील लहरी इस लॉकडाउन में एक बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर फोटो और वीडियो वायरल रहती है.
सुनील लहरी का वेस्टर्न लुक
अब जिस सुनील लहरी को आपने रामायण में राजसी पोशाक और वनवासी अवतार में देखा था, उन्होंने असल जिंदगी में वेस्टर्न लुक भी धारण किया है. उन्होंने भी कोट पैंट पहने हैं. एक्टर ने ट्विटर पर अपनी एक इंट्रस्टिंग फोटो शेयर की है. फोटो में सुनील ने काला चश्मा पहन रखा है और एक वेस्टर्न अटायर में नजर आ रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लिखते हैं- काले चश्मों से दुनिया की डार्क साइड दिखती है.
Dark Side of the world with dark glasses pic.twitter.com/ShhOShCe1Q
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 22, 2020
इस समय सुनील लहरी की ये फोटो खूब वायरल है. सुनील की हर लेडी फैन इस समय उनकी तारीफ करती नहीं थक रही है. जिस तरह के रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सुनील लहरी अपने लुक्स के चलते लड़कियों के बीच खासा फेमस हैं.
Oooooooo my god !superb dashing
Apne to hamari morning ko veryyyyy
Good morning bana diya ...........🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
— Monika (@Monika2398) May 22, 2020
सुनील का एंग्री यंग मैन लुकGoOd MoRnInG Ji😍
ladkiyon ka dil bada kmjor hota hai LuckyJi 🧚 aise tir chhodkr unhen ghaayal na kijiye🙏🏻😜💃😍
— sona shah (i support Sudhir Chaudhary) (@sonashah4you) May 22, 2020
हाल ही में सुनील ने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की थी. फोटो में सुनील एंग्री लुक में नजर आ रहे थे. उस फोटो पर भी काफी पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिले थे.
Don't angry me😆😆😆 pic.twitter.com/zK8mWbrrOU
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 21, 2020
7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा पाताल लोक का तोप सिंह, ऐसी है यात्रा
अगरबत्ती का धुआं बना कोहरा, रुई से बने बादल, रामानंद सागर की रामायण में दिखे ये जुगाड़
बता दें कि सुनील लहरी अपनी अनसीन फोटोज से तो एंटरटेन कर ही रहे हैं, वो रामायण से जुड़े कई किस्से भी बता रहे हैं. वो एपिसोड से जुड़ी कोई ना कोई दिलचस्प बात जरूर बता रहे हैं.