scorecardresearch
 

वेस्टर्न लुक में भी खूब जंचते हैं रामायण के लक्ष्मण, देखिए सुनील की ये वायरल फोटो

रामानंद सागर की रामायण तो पसंद की ही जाती है, उसका हर किरदार भी दर्शकों के दिल में घर करता है. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वाले सुनील लहरी इस लॉकडाउन में एक बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं.

Advertisement
X
रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी
रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण तो पसंद की ही जाती है, उसका हर किरदार भी दर्शकों के दिल में घर करता है. रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा लोकप्रियता हासिल करने वाले सुनील लहरी इस लॉकडाउन में एक बड़े सितारे के रूप में उभरे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी हर फोटो और वीडियो वायरल रहती है.

सुनील लहरी का वेस्टर्न लुक

अब जिस सुनील लहरी को आपने रामायण में राजसी पोशाक और वनवासी अवतार में देखा था, उन्होंने असल जिंदगी में वेस्टर्न लुक भी धारण किया है. उन्होंने भी कोट पैंट पहने हैं. एक्टर ने ट्विटर पर अपनी एक इंट्रस्टिंग फोटो शेयर की है. फोटो में सुनील ने काला चश्मा पहन रखा है और एक वेस्टर्न अटायर में नजर आ रहे हैं. उस फोटो को शेयर करते हुए सुनील लिखते हैं- काले चश्मों से दुनिया की डार्क साइड दिखती है.

Advertisement

इस समय सुनील लहरी की ये फोटो खूब वायरल है. सुनील की हर लेडी फैन इस समय उनकी तारीफ करती नहीं थक रही है. जिस तरह के रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सुनील लहरी अपने लुक्स के चलते लड़कियों के बीच खासा फेमस हैं.

सुनील का एंग्री यंग मैन लुक

हाल ही में सुनील ने सोशल मीडिया पर एक और फोटो शेयर की थी. फोटो में सुनील एंग्री लुक में नजर आ रहे थे. उस फोटो पर भी काफी पॉजिटिव रिएक्शन देखने को मिले थे.

7 साल की उम्र से एक्टिंग कर रहा पाताल लोक का तोप सिंह, ऐसी है यात्रा

अगरबत्ती का धुआं बना कोहरा, रुई से बने बादल, रामानंद सागर की रामायण में दिखे ये जुगाड़

बता दें कि सुनील लहरी अपनी अनसीन फोटोज से तो एंटरटेन कर ही रहे हैं, वो रामायण से जुड़े कई किस्से भी बता रहे हैं. वो एपिसोड से जुड़ी कोई ना कोई दिलचस्प बात जरूर बता रहे हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement