scorecardresearch
 

रामायण को मिल रही बंपर टीआरपी से खुश अरुण गोविल, कही ये बात

लॉकडाउन में अरुण गोविल अपने पूरे परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. उनका मानना है कि रामायण के री-टेलीकास्ट से लोगों की जिंदगी में बेहतरी आएगी. मालूम हो, 14वें हफ्ते की बार्क रेटिंग में रामायण तीनों कैटिगरी में नंबर वन शो था. वहीं दूरदर्शन नंबर वन चैनल.

Advertisement
X
अरुण गोविल
अरुण गोविल

Advertisement

जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है, रामानंद सागर की रामायण घर में कैद लोगों का फेवरेट टाइमपास बनी हुई है. रामायण को बंपर टीआरपी मिल रही है. रामायण की वजह से दूरदर्शन की व्यूअरशिप में भी कमाल का इजाफा हुआ है. 33 सालों बाद भी जिस तरह लोग रामायण को अपना रहे हैं, उसे देख अरुण गोविल और रामायण की पूरी स्टारकास्ट काफी खुश है.

रामायण की शानदार टीआरपी से खुश अरुण गोविल

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने रामायण को मिल रही शानदार टीआरपी पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा- ये देखकर काफी अच्छा लगता है कि आपके द्वारा किए गए प्रोजेक्ट को सालों बाद भी लोगों का ऐसा प्यार, पॉपुलैरिटी मिले. रामायण को आज के यूथ का बेहद प्यार मिल रहा है. इसपर अरुण गोविल ने कहा- रामायण एक ऐसा सब्जेक्ट है जिससे हर जनरेशन रिलेट कर सकती है. ये ऐतिहासिक शो तब भी रिलेवेंट था और आज भी. रामायण का मूल आधार कभी अपनी महत्वता नहीं खो सकते. वे कभी पुराने नहीं हो सकते.

Advertisement

घर पर खाना बनाने की ड्यूटी से फ्री हुए सिद्धार्थ शुक्ला, बताया क्या है वजह

एक्टर ने कहा- ये रिलेशनशिप्स के बारे में है जो कभी पुराना नहीं हो सकता. ये हमारी संस्कृति का हिस्सा है. खास बात ये है कि लॉकडाउन की वजह से यूथ को इससे कनेक्ट होने का वक्त मिला है. हम इस वक्त काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहे हैं. हम सभी के पास अभी वक्त भी है, इसलिए भी यूथ रामायण से ज्यादा कनेक्ट कर पा रहा है.

रामायण: क्लाइमेक्स से की गई छेड़छाड़, रावण वध के सीन्स एडिट करने से निराश फैंस

बता दे, लॉकडाउन में अरुण गोविल अपने पूरे परिवार के साथ रामायण देख रहे हैं. उनका मानना है कि रामायण के री-टेलीकास्ट से लोगों की जिंदगी में बेहतरी आएगी. मालूम हो, रामायण के अलावा दूरदर्शन पर महाभारत, शक्तिमान, श्रीमान श्रीमति, बुनियाद, देख भाई देख जैसे पुराने आइकॉनिक शोज टेलीकास्ट हो रहे हैं. 14वें हफ्ते की बार्क रेटिंग में रामायण तीनों कैटिगरी में नंबर वन शो था. वहीं दूरदर्शन नंबर वन चैनल.

Advertisement
Advertisement