रामानंद सागर की रामायण इस समय फिर दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. इतने सालों बाद भी रामायण का वही जलवा कायम है जो पहले देखने को मिलता था. शो का हर किरदार दर्शकों की नजरों में अमर हो चुका है. लेकिन इस लोकप्रिय सीरियल की एक ऐसी भी बात है जो शायद ही किसी को पता हो. जिस शो को देख हम हर किरदार की एक्टिंग करते नहीं थकते, उस सीरियल में शो के निर्देशक रामानंद सागर ने खुद एक्टिंग की थी.
रामायण में रामानंद सागर ने की एक्टिंग
रामानंद सागर अपने ही सीरियल के एक अहम अंग थे जो बतौर एक्टर भी शो का हिस्सा बने थे. इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. वायरल वीडियो दूरदर्शन ने शेयर किया है. वीडियो के अंत में देवताओं संग रामानंद सागर भी खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने खुद एक देवता का रूप धारण कर रखा है. ये वीडियो इस समय जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
हम कथा सुनाते राम सकल गुणधाम की,
ये रामायण है पुण्य कथा श्री राम की...
Watch #UttarRamayan on @DDNational NOW pic.twitter.com/rBpHH3bDGv
— Doordarshan National (@DDNational) April 19, 2020
बता दें कि रामानंद सागर रामायण के जिस सीन का हिस्सा हैं वो तब का है जब भगवान राम 14 साल का वनवास भोग कर वापस अयोध्या जाते हैं. तब उनके स्वागत में अयोध्या के वासी भक्ति गीत गाते हैं. उस गीत में देवता-भगवान सब संग आ जाते हैं. उसी सीन में रामानंद सागर भी एक्टिंग करते दिख जाते हैं. हर किसी को ये सीन काफी पसंद आ रहा है.
मौत के बिस्तर पर जब रामानंद सागर ने लिखी डायरी, पढ़कर दंग रह गई दुनिया
बच्चों ने उड़ाया करण जौहर के फैशन का मजाक, एक्टर को बताया- 'बुड्ढा'
रामायण को मिली जबरदस्त टीआरपीरामानंद सागर की रामायण ने तीन दशक बाद फिर कमाल कर दिखाया है. शो को जबरदस्त टीआरपी मिल रही है. सालों बाद फिर दूरदर्शन नंबर वन चैनल बनकर उभरा है. जब लॉकडाउन के वक्त हर चैनल व्यूअरशिप के लिए तरस रहा है, ऐसे समय में महाभारत और रामायण के चलते दूरदर्शन के अच्छे दिन आ गए हैं.