scorecardresearch
 

जब 'लक्ष्मण' का लंच टाइम पड़ा पूरी यूनिट को भारी, रुक गई रामायण की शूटिंग

सुनील ने एक और किस्सा शेयर किया. सुनील ने कहा- उसी दिन की बात है. शूटिंग लगातार चल रही थी, तो लंच ब्रेक होने की वजह से मैंने सागर साहब से कहा कि मुझे बहुत भूख लग रही है, मुझे खाना खाने की परमिशन दे दो.

Advertisement
X
सुनील लहरी
सुनील लहरी

Advertisement

इन दिनों रामानंद सागर की रामायण का रिपीट टेलीकास्ट हो रहा है. शो में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी हर एपिसोड की शूटिंग के दौरान के किस्से शेयर कर रहे हैं.

हाल ही में एक वीडियो शेयर कर सुनील लहरी ने लिखा- रामायण 10 शूटिंग की कुछ चटपटी बातें. वीडियो में सुनील कहते हैं- कल के एपिसोड में मेरे और अरुण जी यानी राम और लक्ष्मण के बीच बहुत ही इंटेंस सीन हुआ था, जब माता कैकयी हमें वनवास दे देती हैं. तो लक्ष्मण बहुत गुस्से में बोलते हैं कि उस कुल्टा नारी को मैं माता नहीं कहूंगा. उस वक्त मेरे मुंह से कुल्टा शब्द नहीं निकल पा रहा था. कुल्टा के बदले कुल्ता-पुल्ता निकल रहा था. इस कुल्ता शब्द को सुनकर सभी लोग बहुत जोर से हंसने लगे. जितना भी टेंस माहौल था वो एकदम लाइट हो गया था.

Advertisement

शूटिंग सेट पर रामानंद सागर के बेटे संग TV के राम-लक्ष्मण, देखें तस्वीर

लॉकडाउन: डांस मस्ती से होती है करण की शुरुआत, देखें यश-रूही संग परफॉर्मेंस

जब सुनील ने सेट पर मंगाया खाना

इसके अलावा सुनील ने एक और किस्सा शेयर किया. सुनील ने कहा- उसी दिन की बात है. शूटिंग लगातार चल रही थी, तो लंच ब्रेक में देरी होने की वजह से मैंने सागर साहब से कहा कि मुझे बहुत भूख लग रही है, मुझे खाना खाने की परमिशन दे दो. उन्होंने कहा कि आप एक काम करो कि सेट पर ही खाना मंगा लो और यहीं खा लो. तो स्पॉटबॉय जो होते हैं, हम लोगों को जो हेल्प करते हैं. मैंने उन्हें कहा कि दादा प्लीज खाना ले आइए. तो खाना आया.

उस वक्त लाइटिंग चेंज हो रही थी. मैं खाना खाने बैठ गया. तो वहां काम कर रहे लोगों ने ये ध्यान नहीं दिया और बड़े-बड़े जो फैन होते हैं उनका डायरेक्शन मेरी तरफ कर दिया और सारा का सारा खाना पूरा मेरे ऊपर आ गया और सारे कपड़े खराब हो गए. इसी कारण से शूटिंग में और देरी हो गई. क्योंकि जब कपड़े साफ होकर आए तब शूटिंग शुरू हुई.

Advertisement
Advertisement