रामायण में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैंस को कई बातें बता रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि वे बचपन से साड़ियों की शौकीन रही हैं.
दीपिका ने शेयर की बचपन की फोटो
दीपिका ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. साड़ी पहने दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दिखाती है. साड़ी हर भारतीय महिला की अलमारी में होनी चाहिए. ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है.
View this post on Instagram
Advertisement
''सोसाइयटी के कई लोग साड़ी को लेकर सोचते हैं कि इसे कौन रोजाना पहनेगा, ये बहनजी टाइप्स है. मुझे लगता है साड़ी हर महिला को खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाती है. इसलिए अपनी फेवरेट साड़ी पहनकर श्रृंगार करें. फिर अपनी फोटो लें और मुझे टैग करें. जो तस्वीर मुझे सबसे ज्यादा पसंद आएगी उसे मैं अपनी स्टोरी पर शेयर करूंगी.''
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कान्स का थ्रोबैक वीडियो, बाथरोब पहन कर रहीं डांस
जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग
बता दें, इससे पहले दीपिका चिखलिया ने अपनी लव स्टोरी, शादी और हनीमून की डिटेल फैंस के साथ शेयर की थी. फिर दीपिका ने अपनी दो खूबसूरत बेटियों की तस्वीर साझा की थी. कैप्शन में दीपिका ने लिखा था- दुनिया की सारी दौलत ने मुझे इतनी खुशी नहीं दी, जितना कि मेरी बेटियों ने मेरी जिंदगी में आने के बाद इसे खुशनुमा बनाया है. जीवन पलों और यादों के बारे में है. हमें जिंदगी का हर पल एंजॉय करना चाहिए. जीवन को कुबूल करना चाहिए. जो परिस्थितियां हमें दी गई हैं उस पर काम करना चाहिए. जिंदगी वो है जैसा आप इसे देखते हैं और जैसा आप इसे बनाते हैं.