scorecardresearch
 

साड़ियों की शौकीन रही हैं रामायण की 'सीता', बचपन में साड़ी पहनकर यूं दिया था पोज

दीपिका ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. साड़ी पहने दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दिखाती है.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

रामायण में सीता का किरदार निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी के बारे में फैंस को कई बातें बता रही हैं. अब एक्ट्रेस ने बताया कि वे बचपन से साड़ियों की शौकीन रही हैं.

दीपिका ने शेयर की बचपन की फोटो

दीपिका ने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने साड़ी पहनी हुई है. साड़ी पहने दीपिका काफी क्यूट लग रही हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा- ये तस्वीर साड़ियों के प्रति मेरे कभी ना खत्म होने वाले प्यार को दिखाती है. साड़ी हर भारतीय महिला की अलमारी में होनी चाहिए. ये हर बॉडी टाइप पर अच्छी लगती है.

View this post on Instagram

This pictures shows my never ending love for sarees. Saree is such a versatile piece of clothing that's present in every Indian women's cupboard. It looks good on all body types be it apple shape or hour glass shape. There is a lot of prejudice among certain class of people who think that who wear sarees on a regular basis are 'behenji' types. Sudha Murty was once catogerised as cattle class on one of her travels due to the same backward thinking of others. So I stand by that saree makes every women look beautiful and graceful , wear it with pride and grace . So wear your favourite saree and do your Shingar . Take a picture and tag me in it and I'll share my favourite as my story .... #black #white #series #saree#pride#grace#beauty #beautiful #indian#wearing #chilhoid#sareelovers #eternal #mum#mumscloths #copy #idolize #bindi#kaajal#kumkum#shingar#dressing #😊

Advertisement

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

''सोसाइयटी के कई लोग साड़ी को लेकर सोचते हैं कि इसे कौन रोजाना पहनेगा, ये बहनजी टाइप्स है. मुझे लगता है साड़ी हर महिला को खूबसूरत और ग्रेसफुल दिखाती है. इसलिए अपनी फेवरेट साड़ी पहनकर श्रृंगार करें. फिर अपनी फोटो लें और मुझे टैग करें. जो तस्वीर मुझे सबसे ज्यादा पसंद आएगी उसे मैं अपनी स्टोरी पर शेयर करूंगी.''

दीप‍िका पादुकोण ने शेयर किया कान्स का थ्रोबैक वीड‍ियो, बाथरोब पहन कर रहीं डांस

जब टूरिस्ट प्लेस बना रामायण का सेट, कलाकारों के दर्शन करने आते थे लोग

बता दें, इससे पहले दीपिका चिखलिया ने अपनी लव स्टोरी, शादी और हनीमून की डिटेल फैंस के साथ शेयर की थी. फिर दीपिका ने अपनी दो खूबसूरत बेटियों की तस्वीर साझा की थी. कैप्शन में दीपिका ने लिखा था- दुनिया की सारी दौलत ने मुझे इतनी खुशी नहीं दी, जितना कि मेरी बेटियों ने मेरी जिंदगी में आने के बाद इसे खुशनुमा बनाया है. जीवन पलों और यादों के बारे में है. हमें जिंदगी का हर पल एंजॉय करना चाहिए. जीवन को कुबूल करना चाहिए. जो परिस्थितियां हमें दी गई हैं उस पर काम करना चाहिए. जिंदगी वो है जैसा आप इसे देखते हैं और जैसा आप इसे बनाते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement