scorecardresearch
 

रामायण की सीता ने पैरेंट्स संग शेयर की बचपन की तस्वीर, पहचानना मुश्किल

दीपिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- मेरी मम्मी, पापा और मैं... मैंने अपनी फैमिली एल्बम्स बाहर निकालीं, बहुत पुरानी तस्वीरें खोजीं और कुछ ऐसी फोटोज मिलीं जिन्हें मैं शेयर करना चाहती थी.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अपनी लव स्टोरी, शादी और हनीमून के किस्से साझा कर रही थीं. अब उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों की एक सीरीज शुरू की है जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर करने के साथ की है.

तस्वीर में नन्हीं दीपिका अपने माता-पिता के साथ खड़ी हुई हैं. वो और उनकी मां सूट पहने हुए हैं जबकि उनके पिता ने कोट पैंट पहना हुआ है. तस्वीर कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है और इसे लोगों ने खूब लाइक व शेयर किया है. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका चिखलिया ने इस तस्वीर से जुड़ी यादें शेयर की हैं.

View this post on Instagram

#black#white#series ....My mum,dad and me .... I had my family albums out ,so dug into it deeper and found some pictures which I wanted to share ... my mum said I loved dressing all indian and even then sarees were my all time favorite,if my mum was carrying a purse even I wanted it 🤩 so apparently I had a collection of purses too ..this picture is taken before the birth of my sister in baroda now Vadodara ..where I stood for election... opposite the maharaja on a bjp seat....#continue#icontinue #Memories #Mum #Dad #Family #Baby #Timeflies #Actor #Actorlife #Work #Politics #Homemaker #Happiness

Advertisement

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

दीपिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरी मम्मी, पापा और मैं... मैंने अपनी फैमिली एल्बम्स बाहर निकालीं, बहुत पुरानी तस्वीरें खोजीं और कुछ ऐसी फोटोज मिलीं जिन्हें मैं शेयर करना चाहती थी. मेरी मम्मी ने बताया कि मुझे भारतीय कपड़े पहनने बहुत पसंद था और तब भी साड़ियां मेरी सबसे फेवरेट थीं, अगर मेरी मां पर्स कैरी कर रही होती थीं तो मैं मुझे भी एक पर्स चाहिए होता था."

जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला

एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड

वड़ोदरा से लड़ा था चुनाव

दीपिका ने लिखा, "...तो इस तरह मेरे पास भी पर्सों का एक अच्छा खासा कलेक्शन था. ये तस्वीर गुजरात के बड़ौदा में मेरी बहन के जन्म से पहले की है जिसे अब वड़ोदरा कहते हैं. जहां से मैं इलेक्शन में लिए खड़ी हुई थी... महाराजा के खिलाफ भाजपा की सीट से."

Advertisement
Advertisement