रामायण की सीता यानी दीपिका चिखलिया फिल्म 'गालिब' से कमबैक कर रही हैं. हाल ही में फिल्म की शूटिंग कश्मीर में चल रही थी. ये फिल्म का आखिरी शेड्यूल था. फिल्म अफजल गुरु के बेटे गालिब गुरु की जिंदगी पर आधारित है.दीपिका का फिल्म में अहम रोल है. वो गालिब की मां के किरदार में नजर आएंगी.
फिल्म के लेखक धीरज मिश्र ने भद्रवाह कश्मीर में शूटिंग का अनुभव शेयर करते हुए बताया- यह कश्मीर का अनछुआ हिस्सा है. रेकी के वक्त लोकल गाइड ने बताया कि यहां नूरी फिल्म की शूटिंग हुई थी. यहां की खूबसूरती देखकर मैं दंग रह गया. यह मेरी फिल्म की पटकथा के हिसाब से बिल्कुल सटीक बैठती है. इसीलिए हमने यहां शूट करने का फैसला किया.
ये हैं टीवी की पहली सीता, 23 साल बाद इस फिल्म से कर रही हैं कमबैक
फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल ने भद्रवाह प्रसाशन का आभार जताया. उन्होंने सीईओ राजेन्द्र खजुरिया की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने हमें कई ऐसे लोकेशन बताए, जिसके बारे में लोगो को जानकारी नहीं थी. इससे हमें काफी मदद मिली.
दीपिका चिखलिया पहले कश्मीर में शूटिंग को लेकर चितिंत थीं, लेकिन यहां की खूबसूरती देखकर उनका सारा डर निकल गया. 'रामायण' के बाद दीपिका 'स्वोर्ड ऑफ टीपू सुल्तान' और 'विक्रम और बैताल' जैसे पॉपुलर शोज में नजर आई थीं.
विंडसर पैलेस में प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने की शादी, PHOTOS
इश्कजादे में अर्जुन कपूर के दादा की भूमिका निभा चुके अनिल रस्तोगी इस फिल्म में भी दादा के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं और फिल्म के मुख्य कलाकार निखिल पितलये, मेघा जोशी, आरती सोहम मैती, विवेक मिश्र और विशाल दुबे हैं. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.