रामानंद सागर की रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकीं दीपिका चिखलिया इन दिनों घर पर रहकर ही काम कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में घर पर एक एड की शूटिंग की है जिसके बारे में दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में बताया है. दीपिका ने बताया कि किस तरह उन्हें भी अब धीरे-धीरे इस न्यू नॉर्मल की आदत हो रही है.
दीपिका ने अपनी दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "वास्तविक दुनिया को फेस करने के दिन वापस आ रहे हैं. कल घर पर ही एक विज्ञापन की शूटिंग की. ये नया नॉर्मल है. मेरा घर ही मेरा स्टूडियो था और मेरा परिवार कैमरा, मेकअप और ड्रेसिंग में मेरी मदद कर रहा था. बिहाइंड द सीन्स की तस्वीरें जल्द ही पोस्ट करूंगी. लव यू ऑल."
View this post on Instagram
Advertisement
दीपिका की इन तस्वीरों को कुछ ही मिनटों में हजारों लोगों ने लाइक और शेयर किया है. तस्वीरों में दीपिका दरवाजे के पास खड़ी नजर आ रही हैं. बता दें कि दीपिका पिछले काफी समय से इंस्टाग्राम पर सक्रिय हैं. वह अपनी पुरानी और नई तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. दीपिका ने हाल ही में रामायण के उस सीक्वेंस की तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें सीता का स्वयंवर दिखाया गया था.
सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?
जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां
कितना अलग है जिंदगी का सफर
दीपिका ने सीता स्वयंवर के दौरान दुल्हन बनकर खड़ी चारों बहनों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "वे गर्भनाल के जरिए एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं लेकिन बावजूद इसके देखो वो और उनकी जिंदगी का सफर एक दूसरे से कितना अलग है."