जबसे दूरदर्शन पर रामायण का दोबारा प्रसारण शुरू हुआ है, घर-घर में एक बार फिर से राम-सीता की चर्चा होने लगी है. रामायण के एक्टर्स अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी सुर्खियों में हैं. इस बीच रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वे अपनी ऑन-स्क्रीन बहनों के साथ देखी जा सकती हैं. उन्होंने यह फोटो रामायण के सेट से साझा की है.
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए नारी शक्ति का कैप्शन दिया है. उन्होंने लिखा- 'सीता जी अपनी बहनों के साथ #girlpower'. उनकी यह पुरानी तस्वीर रामायण के सेट से है. इसमें सीता की बहन की भूमिका निभाने वाले बाकी सभी स्टार्स मौजूद हैं. इससे पहले भी दीपिका ने पूरे कास्ट एंड क्रू के साथ एक फोटो साझा की थी. उन्होंने लिखा था- 'रामायण कास्ट एंड क्रू की ऐतिहासिक टीम की तस्वीर. सागर साहब अपने बेटे के साथ और उनके नीचे डायरेक्शन और कैमरा टीम...रावण को छोड़कर बाकी सभी टीम है यहां. पीछे मुड़कर देखने पर पता चलता है कि हमने पीछे क्या छोड़ दिया है. कास्ट के कई लोग अब इस दुनिया में नहीं हैं...उनकी आत्मा को शांति मिले.'
View this post on Instagram
दूरदर्शन का जलवा बरकरार, अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दूसरी बार हासिल की इतनी व्यूअरशिप
आलिया-रणबीर के चहेते रेस्तरां सर्वर की कोरोना से मौत, एक्ट्रेस ने लिखा खास नोट
सुनील लहरी ने भी हाल ही में रामायण के कास्ट एंड क्रू के साथ फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने पुरानी यादों को ताजा किया था. लोगों ने उनकी साझा की गई फोटो को काफी पसंद भी किया.
रामायण के अलावा दीपिका इस शो में भी आ चुकी हैं नजर
बता दें दीपिका चिखलिया ने टीवी सीरियल रामायण, विक्रम बेताल के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन उन्हें रामायण में सीता के किरदार के बाद से ही लोकप्रियता मिली. सीता माता के रोल में वे चर्चित हुई. शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. अब एक बार फिर से जब रामायण लौटा है तो लोगों ने उन एक्टर्स को भी याद किया है.