एक्टर सुनील लहरी को सीरियल रामायण के चलते पहचान मिली है. सीरियल में लक्ष्मण का रोल अदा कर उन्होंने हर किसी के दिल में अलग जगह बनाई है. लेकिन इस लॉकडाउन में सुनील लहरी की जिंदगी के दूसरे पहलू भी देखने और समझने को मिल रहे हैं. एक्टर लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं.
सुनील लहरी ने शेयर की अनसीन फोटोज
सुनील लहरी ने अब सोशल मीडिया पर अपने पिता और बेटे संग फोटोज शेयर की हैं. ये फोटो किसी ने पहले नहीं देखी होंगी और काफी पुरानी लग रही हैं. पहली फोटो में सुनील अपने पिता के साथ खड़े हैं. वहीं दूसरी फोटो में सुनील अपने बेटे के साथ पोज दे रहे हैं. दोनों ही फोटो काफी क्यूट लग रही हैं और सुनील लहरी का फैंस के बीच अलग की रूप दिखा रही हैं.
Throwback pic with my father & with my son pic.twitter.com/iOehJXyYNd
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 30, 2020
बॉलीवुड के लिए तैयार ऋतिक की कजिन, एक्टर ने लिखी स्पेशल पोस्ट
भारती सिंह ने कृष्णा को किया बर्थडे विश, कोरोना खत्म होने के बाद है ये खास प्लान
सुनील की इस नई पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं. कोई सुनील से एक रिएक्शन की उम्मीद लगाए बैठा है तो कोई उनके बेटे की तारीफ में कसीदे पढ़ रहा है. वैसे हमेशा की तरह सुनील लहरी की ये नई पोस्ट भी जमकर वायरल हो रही है. इससे पहले सुनील ने और भी कई अनसीन फोटोज शेयर कर फैंस का मनोरंजन किया है.Two cutiepies in one frame second wale K liye sir ji
— Sakshi Bhardwaj (@SakshiB57161785) May 30, 2020
Ur son is looking so cute and sweet sir......💞💞💞💞
U r also looking so so so so so so so so so so so so so so cute and handsome....😘😘😘😘😘
Luv u @LahriSunil sir...
Plzzzzz reply kigie plz @LahriSunil sir plz reply kigie plz @LahriSunil sir 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— sakshi (Sonika & priyanshi ) (@NikkiSh31655638) May 30, 2020
रामायण के अनसुने किस्सेAree dadaaaa.... Koi itnaaaa cuttee kasiee lag sktaa hai😍😍😍😍😍😍😍😍😍😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘😘
— Snigdha_Bharadwaj (@Snehabharadwa13) May 30, 2020
बता दें कि इस लॉकडाउन के बीच सुनील लहरी फैंस के साथ रामायण से जुड़े कई किस्से भी शेयर कर रहे हैं. वो हर एपिसोड से जुड़ा एक किस्सा जरूर बता रहे हैं. उनकी इस नई सीरीज को फैंस का भी भरपूर प्यार मिलता दिख रहा है. हर कोई सुनील की नई वीडियो का बेसब्री से इंतजार करता है.