रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सुनील लहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सुनील लहरी रोज रामायण की शूटिंग से जुड़े किस्से तो सुनाते ही हैं साथ ही अपने निजी जिंदगी से जुड़ी बातें भी बताते हैं. उन्होंने पहले अपने पिता और बेटे संग खिंचवाई फोटो शेयर की थीं और अब दो अनदेखी फोटोज को शेयर कर उनके पीछे की कहानी बताई है.
सुनील ने शेयर की अनदेखी फोटो, फैन्स हुए दीवाने
सुनील ने दो ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं. इनमें उनका लुक बिल्कुल अलग औअर सीरियस है. इन फोटो में सुनील काफी यंग लग रहे हैं और उनकी मूछें भी हैं. फोटोज को शेयर कर उन्होंने जनता को उन्हें प्यार देने के लिए शुक्रिया भी कहा हैं.
सुनील लिखते हैं- मैं हमेशा इन फोटोज को संभालकर रखूंगा, जिनकी वजह से मुझे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पहली बार काम मिला और आप सभी से मेरी पहचान करवाई. आप सभी के प्यार और प्रोत्साहन के लिए मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. मैं आप सभी से बेहद प्यार करता हूं.
सलमान खान ने मुंबई पुलिस को बांटे सैनिटाइजर, महाराष्ट्र सीएम ने कहा थैंक यूI will always cherish these two pics who are responsible for me to get my first work in entertainment industry and introduce me to all of you and I thank each one of you for loving me appreciating me and encouraging me🙏💐 I love all of you a lot😘 pic.twitter.com/3gbNb8aNHN
— Sunil lahri (@LahriSunil) May 31, 2020
लॉकडाउन के बीच वरुण धवन ने मनाया भतीजी का बर्थडे, वायरल हुई Photos
ये फोटोज सुनील के फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. बता दें कि लॉकडाउन के बीच सुनील लहरी फैंस के साथ रामायण से जुड़े कई किस्से भी शेयर कर रहे हैं. वो हर एपिसोड से जुड़ा एक किस्सा जरूर बताते हैं. उनकी इस नई सीरीज को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही सुनील लगातार इंटरव्यूज भी दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में ये भी बताया है कि कैसे रामायण के वापस आने से फीमेल फैन्स के बीच वो पहले से ज्यादा पॉपुलर हो गए हैं.