रामानंद सागर की रामायण के री-टेलिकास्ट ने तो दूरदर्शन को इतने व्यूअर्स दिए कि चैनल के पुराने दिन वापस आ गए. इसी के साथ सीरियल ने जो रिकॉर्ड वैश्विक स्तर पर बनाया है उसने सभी को हैरान कर दिया है. रामायण ने व्यूअरशिप के मामले में विदेश के पॉपुलर शोज जैसे कि बिग बैंग थ्योरी और गेम ऑफ थ्रोन्स को भी पीछे छोड़ दिया. इस मौके पर अमूल भी रामायण की सक्सेस को एंजॉय कर रहा है.
अमूल अपने क्रिएटिव अंदाज से सेलिब्रेशन और ट्रिब्यूट देने के लिए जानी जाती है. अमूल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें वे खास अंदाज से रामायण की सक्सेस को सेलिब्रेट करती नजर आ रही है. शेयर की गई फोटो के बीच में अमूल गर्ल रामायण के तरफ थम्सअप दिखाती नजर आ रही है वहीं दूसरी तरफ बिग बैंग थ्योरी की कास्ट हाथ पे हाथ रखे खड़ी नजर आ रही है. इसी के साथ नीचे फोटो में लिखा है- ''अमूल लव्ड बाए मिलियन्स.''
#Amul Topical: Ramayana on DD National smashes world record viewership over The Big Bang Theory finale! pic.twitter.com/AMdSoAyu7Y
— Amul.coop (@Amul_Coop) May 2, 2020
रामायण में 'राम' अरुण गोविल के कौन से हैं 2 पसंदीदा किरदार? किया खुलासा
फिर लीलाएं रचेंगे श्रीकृष्ण, आज से टीवी पर शुरू होगा रामानंद सागर का ये हिट शो
बता दें कि रामानंद सागर की रामायण ने टेलिकास्ट के दौरान 7.7 करोड़ की व्यूअरशिप बनाई और अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 33 साल बाद इस शो का रीटेलिकास्ट किया गया जिसे देशभर के लोगों ने अपने परिवार के साथ बैठ कर देखा. यहां तक की जब रामायण पहली बार टेलिकास्ट किया गया था उस दौरान भी लोगों ने इसका इस तरह से स्वागत नहीं किया गया था जैसा इस बार किया गया.
स्टारप्लस पर आएगी रामायण
अब जब रामायण दूरदर्शन पर खत्म हो गई है तो भी भक्तों को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है. ये सीरियल फिर से शुरुआत से स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा. जबकी दूरदर्शन पर अब रात 9 बजे से ही रामानंद सागर का पॉपुलर शो श्री कृष्णा आया करेगा. इसमें सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्ण का रोल प्ले किया था.