रामानंद सागर का शो रामायण टीवी पर जब से वापस लौटा है चर्चा में बना हुआ है. शो को बहुत पसंद किया जा रहा है. लेकिन शो को लेकर थोड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई. दरअसल, शो के कुछ सीक्वेंस काट दिए गए थे. जिसके बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे. इस एडिटिंग से दर्शक नाराज हो गए थे. शो में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया भी इससे खुश नहीं हैं.
सीन काटे जाने पर कैसा है दीपिका का रिएक्शन?
स्पॉटबॉय से बातचीत में दीपिका ने कहा- जब मुझे इसके बारे में पता चला तो मैं सरप्राइज और शॉक्ड हो गई थी. बता दें कि शो में दीपिका ने सीता का किरदार निभाया है. उनके किरदार को खूब पसंद किया गया. फैंस दीपिका की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थकते.
जब आमिर खान ने कहा था- मैंने जिस एक्ट्रेस के हाथ पर थूका, वो नंबर 1 बन गईं
बता दें कि शो रामायण के लिए दीपिका के 4-5 स्क्रीन टेस्ट हुए. तब जाकर उन्हें ये रोल मिला था. शो से वो बहुत पॉपुलर हो गई थीं. वे जहां भी जाती थीं लोग उनकी पूजा करते. इस कैरेक्टर के बाद दीपिका ने स्क्रीन पर कभी छोटे कपड़े नहीं पहने. क्योंकि लोग उन्हें सीता मां के रूप में जानते थे और वो फैंस की फीलिंग्स को हर्ट करना नहीं चाहती थी.
क्या विक्की कौशल ने तोड़ा लॉकडाउन? एक्टर ने ट्वीट कर बताया सच
शो के सीन काटे जाने पर विवाद बढ़ता देख प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने सफाई दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- कोई कट्स नहीं लगाए गए हैं. वे ओरिजनल प्रोड्क्शन का हिस्सा नहीं थे. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा- हमारे महाकाव्यों की सुंदरता कई कहानियां, साइड स्टोरीज, और व्याख्याएं हैं. हर बारीकियों को सिंगल टेलीविजन स्क्रिप्ट में नहीं दिखाया जा सकता है, लेकिन ये भविष्य के प्रोडक्शन के लिए रास्ता खोल सकते हैं.