कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में अरुण गोविल ने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें अपने करियर में राम का रोल प्ले करने के लिए सरकार द्वारा कोई सम्मान नहीं दिया गया. इस पर सोशल मीडिया में तरह-तरह ही बातें की जा रही हैं. कोई कह रहा है कि उन्हें सम्मान मिलना चाहिए तो कोई कह रहा है कि वे खुद में ही एक सम्मान हैं. पर बात यहीं तक नहीं रुकी है. अब रामायण की कास्ट के और लोगों ने भी अवार्ड की मांग शुरू कर दी है. इसमें उन्हें प्रशंसकों का भी भरपूर साथ मिल रहा है.
अब शो में रावण का रोल प्ले करने वाले अरविंद त्रिवेदी ने राम और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल और सुनील लहरी दोनों को सम्मानित किए जाने की बात कही है. एक ट्वीट के जरिए अरविंद ने कहा कि- अगर आप इस बात से सहमत हैं कि @arungovil12 और @LahriSunil जी को इनती अच्छी एक्टिंग करने के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए तो इसे ट्रेंड करने में सहयता करें.
अगर आप इस बात से सहमत हैं की @arungovil12 और @LahriSunil जी को इनती अच्छी ऐक्टिंग करने के लिए अवार्ड मिलना चाहिये तो इसे ट्रेंड करने में सहयता करें#AwardForRamayan
— Arvind Trivedi (@Arvind_Trivedi_) April 26, 2020
अरविंद द्वरा ये ट्वीट डालने के कुछ समय बाद ही सुनील लहरी भी अरविंद के सपोर्ट में आ गए. उन्होंने कहा- अरविंद त्रिवेदी जी को भी रावण का किरदार प्ले करने और भारतीय सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए.
Arvind Trivedi ji also deserve award what is performance as Ravan and his contribution to 2 Indian cinema
— Sunil lahri (@LahriSunil) April 26, 2020
कोरोना से जंग जीतने के बाद अब ब्लड डोनेट करना चाहते हैं हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की फोटो वायरल, कुछ इस अंदाज में आए नजर
इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग पूरी स्टारकास्ट के समर्थन में आ गए हैं. एक शख्स ने लिखा कि सीता मां को कैसे भूल गए. उन्हें भी पुरस्कृत किया जाना चाहिए. एक ने लिखा कि पूरी रामायण की कास्ट अद्भुत थी और पूरी कास्ट को अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. एक ने लिख दिया कि पूरी रामायण को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने का समय आ गया है.सोशल मीडिया पर उठ रही अवॉर्ड देने की मांग
बता दें कि दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का फिर से टेलिकास्ट किया जा रहा है. इस मौके पर सभी लोग एक बार फिर से इसका आनंद ले पा रहे हैं. रामायण सिर्फ एक सीरियल नहीं है. समस्त देशवासियों की भावनाएं इससे जुड़ी हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि जब सीरियल की कास्ट को सम्मानित करने की जबरदस्त मांग सोशल मीडिया पर उठनी शुरू हो गई है तो क्या भविष्य में सरकार इस पर कोई फैसला लेगी. ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.