मशहूर डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा नाना बन गए हैं. साल 2013 में उनकी बेटी रेवती ने हैदराबाद में प्रणव नाम के डॉक्टर से शादी रचाई थी. दोनों अपनी शादी के बाद से ही अमेरिका में रह रहे हैं. उन्होंने एक बेबी गर्ल को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद कई लोग वर्मा को बधाईयां भेज रहे हैं वही बाहुबली और बाहुबली 2 जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर एस. एस राजामौली ने उन्हें काफी फनी अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं.
राजामौली ने ट्वीट करते हुए लिखा, बहुत शुभकामनाएं रामू. उम्मीद करता हूं कि तुम्हारी पोती आखिरकार वो एक इंसान होगी जो तुम पर लगाम लगाने में कामयाब होगी. पर ये बताओ कि तुम किसे प्राथमिकता दोगे? रामू टाटा, रामू नाना या ग्रैंडपा रामू?
Congratulations Ramu thaatayya garu...😂😂😂💕🤣❤️❤️
Wishing your granddaughter will be the person who will finally rein you in... btw what do you prefer
AdvertisementRamu tata
Ramu Nanna or
Grandpa Ramu...@RGVzoomin 😂😂🤣
— rajamouli ss (@ssrajamouli) February 10, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो राजामौली अपनी फिल्म RRR को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में अजय देवगन और आलिया भट्ट जैसे बॉलीवुड स्टार्स भी नजर आएंगे. तमाम अफवाहों के बाद आखिरकार इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा हुई थी. दरअसल पहले इस फिल्म को 30 जुलाई 2020 को रिलीज होना था लेकिन रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा के साथ क्लैश के चलते फिल्म की रिलीज डेट खिसक गई थी. इसके बाद कुछ अफवाहें भी आई कि ये फिल्म 2 अक्तूबर रिलीज होने जा रही है लेकिन हाल ही में मेकर्स ने अनाउंस किया था कि ये फिल्म अगले साल 8 जनवरी को रिलीज होगी.
बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप पर बोलीं सना, उसने मुझे धोखा दिया, जहरीला था रिलेशनशिप
RRR का बजट हैरतअंगेज बताया जा रहा है और माना जा रहा है कि इस फिल्म के निर्माण में 350-400 करोड़ खर्च होंगे. इस फिल्म में अजय देवगन, आलिया भट्ट, राम चरण, एनटी रामा राव जूनियर राहुल रामाकृष्ण, प्रकाश राज, ओलिविया मॉरिस, एलीसन डूडी, रे स्टीवनसन जैसे सितारे नजर आएंगे. इस फिल्म की कहानी चे ग्वेरा की मोटरसाइकिल डायरीज से इंस्पायर्ड है.
वही रामगोपाल वर्मा फिल्म दिशा को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा था कि 'निर्भया के साथ हुई भयावह घटना के बाद दिशा के रेपिस्ट्स ने दरिंदगी की हदों को पार करते हुए उस लड़की को जला दिया था. मेरी फिल्म इस गंभीर मुद्दे पर होगी.'