scorecardresearch
 

जेम्स बॉन्ड फिल्म में रोल निभाने से पहले एक्टर ने रखी शर्त, 'कट्टरपंथी आतंकी का रोल नहीं करूंगा'

रामी मलेक किसी आतंकवादी का किरदार नहीं करना चाहते जो धर्म के नाम पर या किसी विचारधारा के चलते आतंक के रास्ते पर पहुंचा हो. गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाइट में भी जोकर का किरदार एक ऐसा ही आतंकी था जिसकी कोई विचारधारा नहीं थी

Advertisement
X
रामी मलेक
रामी मलेक

Advertisement

मशहूर रॉक बैंड आर्टिस्ट फ्रेडी मरक्यूरी का किरदार निभाकर ऑस्कर पुरस्कार जीतने वाले एक्टर रामी मलेक चर्चा में हैं. वे जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्म में मेन विलेन का रोल निभाने जा रहे हैं. जेम्स बॉन्ड सीरीज़ की फिल्मों में मेन विलेन भी हाई प्रोफाइल रहे हैं. इंटरनेशनल आतंकवादियों से लेकर अंतराष्ट्रीय ड्रग माफिया इन फिल्मों में विलेन के तौर पर देखे जाते रहे हैं. हालांकि बॉन्ड सीरीज़ की 25 वीं फिल्म में एंट्री से पहले ही रामी साफ कर चुके हैं कि वे इस फिल्म में ना तो धार्मिक रूढ़िवादी का किरदार निभाएंगे और ना ही अरबी बोलने वाले किसी आतंकवादी की भूमिका में होंगे.

मलेक मिस्त्र से ताल्लुकात रखते हैं और उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर कैरी जोजी फुकूनागा के साथ बातचीत में इस मसले को साफ किया है. उन्होंने कहा कि वे किसी आतंकवादी का किरदार नहीं करना चाहते जो धर्म के नाम पर या किसी विचारधारा के चलते आतंक के रास्ते पर पहुंचा हो.

Advertisement

View this post on Instagram

Rami Malek photographed by Matt Holyoak for BAFTA Part II #ramimalek #mrrobot #bond25 #bohemianrhapsody #jamesbond

A post shared by rami-malek-yeah (@ramimalekyeah) on

गौरतलब है कि क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म द डार्क नाइट में भी जोकर का किरदार एक ऐसा ही आतंकी था जिसकी कोई विचारधारा नहीं थी और जो गोथम शहर में अव्यवस्था और भय का माहौल फैलाना चाहता था. जोकर का ये किरदार इतना डार्क था कि इस फिल्म के बाद एक्टर हीथ लेजर ने आत्महत्या कर ली थी और जोकर के डार्क एलिमेंट्स भी उन्हें इस भयावह कदम के लिए कहीं ना कहीं जिम्मेदार थे. हीथ को मरणोपरांत ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

View this post on Instagram

BTS of Daniel Craig filming Bond gaining his licence to kill in the opening of CASINO ROYALE (2006). #JamesBond #007 #DanielCraig #CasinoRoyale

A post shared by James Bond 007 (@007) on

मलेक ने ये भी कहा कि कैरी का विज़न इस रोल के लिए काफी अलग था और वो किसी धार्मिक कट्टरपंथ से प्रभावित नहीं है. उनका किरदार काफी अलग तरीके का आतंकवादी है. यही कारण है कि मलेक ने इस फिल्म को करने की हामी भरी और वे अपने किरदार को लेकर काफी उत्साहित हैं. रामी ने ये भी कहा कि बॉन्ड विलेन के तौर पर उनकी जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई हैं. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल लंदन में चल रही है. इस फिल्म को अगले साल 8 अप्रैल को रिलीज़ करने की तैयारी है.

Advertisement
Advertisement